सोशल मीडिया पर छाया Kareena Kapoor Khan की डिलीवरी से पहले नया वीडियो
सोशल मीडिया पर करीना कपूर खान का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो प्रेग्नेंसी में फोटोशूट कराती नज़र आ रही हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अब किसी भी दिन और वक्त अपने बच्चे को जन्म दे सकती हैं और फैन्स उनके दूसरे बच्चे के वेलकम को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. आपको बता दें, करीना कपूर खान को उनके नए बच्चे के लिए तोहफे मिल रहे है. हाल ही में करीना ने इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स के साथ एक खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है. सोशल मीडिया पर करीना का ये पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है और फैंस इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया भी देते हुए नज़र आ रहे हैं.
View this post on Instagram
हाल ही में करीना कपूर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें ये देखा जा सकता है कि वो एक एड शूट के लिए फोटोशूट करवाती दिखा रही हैं. वीडियो में करीना सोफे पर बैठती दिख रही हैं और अपने लुक्स से वो खूबसूरत फोटोज खिंचवाती दिखा रही हैं. इस वीडियो में करीना कपूर सफेद गाउन में दिख रही हैं. आपको बता दें, करीना कपूर खान अपनी पहली प्रेग्नेंसी में पहला बच्चा बेबी गर्ल चाहती थीं.
View this post on Instagram
एक दिए गए इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर खान ने बताया था कि वो अपने पहला बच्चा बेबी गर्ल चाहती थी. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर लड़की होगी तो उन्हें बहुत अच्छा लगेगा क्योंकि उन्होंने पैरेंट्स के लिए एक बेटे की तुलना में बहुत कुछ किया है. आपको बता दें, करीना कपूर खान जल्द ही आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में दिखाई देंगी.
Source: IOCL





























