कंगना को आ रही है मुंबई में घुड़सवारी की याद, तस्वीरें शेयर कर बोलीं- घोड़े का सफर काफी भाता है
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि उन्हें हर सुबह मुंबई में घुड़सवारी करने की याद आती है. कंगना ने अपने घुड़सवारी करने कई तस्वीरें साझा की हैं.

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि उन्हें हर सुबह मुंबई में घुड़सवारी करने की याद आती है. कंगना ने अपने घुड़सवारी करने कई तस्वीरें साझा की हैं. तस्वीरों के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा है, "मुझे मुंबई के बारे में जिस एक चीज की सबसे ज्यादा याद आ रही है, वह है रेस कोर्स में हर दूसरी सुबह घुड़सवारी करना. मैं कभी भी स्पोर्ट्स पर्सन नहीं रही, लेकिन मुझे अपने घोड़े का साथ काफी भाता है. हमारा एक-दूसरे के साथ रहना एक जिंदादिली का एहसास दिलाता है. हैशटैगमनडेमोटिवेशन."
कंगना फिलहाल अपने होमटाउन हिमाचल प्रदेश में हैं. वह वहां लॉकडाउन के समय से हैं और अपने परिवार के साथ काफी बेहतर वक्त बिता रही हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पिछले कुछ समय से महाराष्ट्र सरकार से मतभेद के चलते चर्चा में रही. लेकिन अब उनके घर में खुशी का माहौल बना हुआ है. दरअसल उनके भाई अक्षत की शादी होने वाली है. कुछ दिन पहले उनके एक भाई करण की भी तो शादी हुई थी. कंगना, अपने भाई की शादी का कार्ड देने के लिए हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी मिली हैं.
कंगना ने इस मुलाकात की कुछ फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इनमें वह अपनी बहन रंगोली चंदेल के साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अपने भाई की शादी का निमंत्रण देते हुए दिखाई दे रही हैं.
इसके साथ ही कंगना ने केंद्रीय मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को भी अक्षत की शादी का निमंत्रण दिया है. इसकी फोटो कंगना ने ट्विटर पर शेयर की हैं.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट फोटो के साथ कंगना ने कैप्शन में लिखा कि आज हमारी फैमिली ने दोस्त और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को भाई अक्षत की शादी के लिए इनवाइट किया है.
कंगना के भाई अक्षत की शादी इसी माह में होने जा रही है. इससे कुछ समय पहले कंगना के भाई करण की भी शादी हुई थी तब करण की शादी की फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. कंगना ने भी शादी के वक्त परिवार की नई सदस्य अपनी भाभी अंजली का स्वागत कुछ फोटो और एक वीडियो शेयर किया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























