धुनकी धुनकी लागे से लेकर मेरे रश्के कमर तक, गाने जिनके बोल आज भी हैं होठों पर, क्या जानते हैं इन शब्दों का मतलब?
Bollywood: हिंदी सिनेमा के कुछ गाने ऐसे हैं जो लोगों ने गुनगुनाए तो खूब लेकिन उनके मतलब आज तक उन्हें नहीं पता है. चलिए आज सालों बाद उन्हीं का मतलब आपको बताते हैं.

बॉलीवुड में ऐसे गानों की कमी नहीं जो रिलीज़ होने के साथ ही ऐसे छा गए कि आज भी उनके बोल लोगों की जुबां पर हैं. कई गाने तो ऐसे हैं जो दशकों पहले आए थे लेकिन आज भी सदाबहार है लेकिन इनमें से कुछ गाने ऐसे हैं जो लोगों ने गुनगुनाए तो खूब लेकिन उनके मतलब आज तक उन्हें नहीं पता है. चलिए आज सालों बाद उन्हीं का मतलब आपको बताते हैं.
रमैया वस्तावैया - साल 1955 में रिलीज़ श्री 420 का ये अद्भुत गाना आज भी खूब गुनगुनाया जाता है. बैठे बैठे ही अक्सर इस गाने को लोग गुनगुना दिया करते हैं लेकिन जानते हैं इस शब्द का अर्थ है क्या. तेलुगु में इस शब्द का अर्थ होता है कि भगवान राम आप आएंगे.
अंबरसरिया - फुकरे का गाना अंबरसरिया काफी पॉपुलर है. गाने में पंजाब के लोकगीत की झलक दिखती है. इस गाने में लड़के को अंबरसरिया कहकर संबोधित किया गया है जिसका अर्थ है अमृतसर का रहने वाला.
व्हाय दिस कोलावेरी डी - ये सॉन्ग तमिल, हिंदी और अंग्रेज़ी का मिश्रण था जो काफी सुपरहिट हुआ था. लेकिन इस गाने में बार बार व्हाय दिस कोलावेरी डी का इस्तेमाल होता है लेकिन इसका अर्थ जानने की कोशिश की है कभी आपने? इसका मतलब है कि आखिर तुम मुझ पर इस तरह का भयानक गुस्सा क्यों दिखा रही हो.
कतिया करूं कतिया करूं - रणबीर कपूर की हिट फिल्म रॉकस्टार का सुपरहिट गाना कतिया करूं. लेकिन आखिर ये कतिया करूं है क्या. दरअसल, इसका अर्थ है कि मैं तुम्हारे लिए कुछ भी कर सकती हूं.
कुन फाया कुन - रॉकस्टार का ये सूफी गाना भी काफी हिट था लेकिन कुन फाया कुन का अर्थ लोग आज भी नहीं जानते हैं. इसका अर्थ है जो दुनिया में था, वो है और आगे भी रहेगा.
रश्क ए कमर - ये गाना रिलीज़ हुआ तब भी हिट था, आज भी हिट है और कल भी हिट रहेगा क्योंकि इस गाने के बोल ही नहीं बल्कि म्यूज़िक भी लाजवाब था लेकिन रश्क ए कमर का अर्थ जाना जाए तो इसका मतलब होगा है कि चांद जैसी खूबसूरती जिसे देखकर जलन होती है.
धुनकी धुनकी - कैटरीना कैफ और इमरान खान की फिल्म मेरे ब्रदर की दुल्हन का गाना धुनकी धुनकी भी जबरदस्त हिट गाना था. काफी मस्ती और म्यूज़िक से भरे इस गाने में धुनकी शब्द का अर्थ है मदहशी में खो जाना.
ये भी पढ़ेंः Tara Sutaria ने शेयर किया शूटिंग के सेट से अपने डांस का वीडियो, देखें क्या है खास

