Disha Patani ने डांस फ्लोर पर लगाई अपने किलर मूव्स से आग, देखने वाले दबा लेंगे दांतों तले उंगलियां
‘वुमन डांस चैलेंज’ (Woman Dance Challenge) के अंतर्गत अमेरिकी रैपर डोजा कैट (Doja Cat) के एक सॉन्ग वुमन एंड वेल पर दिशा पटानी (Disha Patani) ने जमकर धमाल मचाया है.

Disha Patani Dance Video: एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) को वायरल हो रहे सोशल मीडिया चैलेंजेस लेना पसंद है. हर बार की तरह इस बार भी दिशा ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक चैलेंज ‘वुमन डांस चैलेंज’ (Woman Dance Challenge) के अंतर्गत अमेरिकी रैपर डोजा कैट (Doja Cat) के एक सॉन्ग वुमन एंड वेल पर जमकर धमाल मचाया है. आपको बता दें कि इससे पहले दिशा एक फोटोशूट के चलते सुर्ख़ियों में थीं, इस फोटोशूट में एक्ट्रेस ने काले रंग का गाउन पहना है और वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
View this post on Instagram
हालांकि, फिलहाल दिशा पटानी को सॉन्ग वुमन एंड वेल पर थिरकते हुए देखा जा सकता है. दिशा ने ‘वुमन डांस चैलेंज’ का यह वीडियो अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में दिशा को दो अन्य कोरियोग्राफ़र्स के साथ डांस करते देखा जा सकता है. इस दौरान दिशा ने पिंक क्रॉप टॉप, बैगी स्वेटपैन्ट्स और स्नीकर्स पहने हुए थे. आपको बता दें कि दिशा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 2.92 लाख लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, इस वीडियो पर एक के बाद एक दिशा के फैन्स के ढ़ेरों कमेंट्स आ रहे हैं.

बात यदि वर्क फ्रंट की करें तो एक्ट्रेस दिशा पटानी फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में नज़र आने वाली हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म में दिशा के साथ-साथ अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम और तारा सुतारिया भी नज़र आएंगी. हाल ही में दिशा ने फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ की अपने हिस्से की शूटिंग को पूरा भी कर लिया है. इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स को दी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मोहित सूरी के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म अगले साल 8 जुलाई 2022 को रिलीज की जाएगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























