धमाल मचा रहा फिल्म Radhe का Dil De Diya गाना, Salman Khan ने जैकलीन फर्नांडिस के लिए कही ये बात
सलमान खान ने फैंस को एक और तोहफा दिया है "राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई" का गाना 'दिल दे दिया' रिलीज हो चुका है.

बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान ने फैंस को एक और तोहफा दिया है. फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ का हाल ही में दूसरा गाना रिलीज हो गया है. इस गाने ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. इस गाने को सलामान खान और जैकलीन फर्नांडिस पर फिल्माया गया है. इस गाने में दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है. जैसे ही इस फिल्म के निर्देशक प्रभुदेवा और सलमान खान के बीच इस गाने पर चर्चा हुई तो दोनों ने इस गाने के लिए जैकलीन फर्नांडीज के नाम को बेहतर माना.
इस गाने के बारे में एक बीटीएस वीडियो साझा किया गया है. जिसमें सलमान खान ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि इस फिल्म में 'दिल दे दिया' गाना लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा. जैकलीन ने इस गाने को बहुत ही शानदार ढंग से निभाया है. मैं उनकी मेहनत की सराहना करता हूं. उन्होंने गाने में आग लगा दी है. जबकि प्रभुदेवा का कहना है कि इस बात में कोई शक नहीं है कि जैकलीन ने इस गाने के लिए कितनी मेहनत की है.
View this post on Instagram
इस गाने में म्यूजिक हिमेश रेशमिया ने दिया है जबकि गाने के शब्द शब्बीर अहमद ने लिखे हैं. इस गाने में सलमान और जैकलीन की कमाल की स्टाइल और केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. इस गाने के बारे में कोरियोग्राफर शबीना खान ने खुलासा किया है कि इसके लिए बस एक साधारण ब्रीफ दिया गया था. एक ब्लॉकबस्टर गाना करना इतना आसान नहीं था, लेकिन जैकलीन फर्नांडीज एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने डांस मूव्स से सभी को प्रभावित किया है. ये ही उनमें सबसे बड़ी खासियत है.
View this post on Instagram
जैकलीन ने बैक कैमरा वीडियो पर खुलासा किया है कि मेरे घुटने सूज गए थे और ये शूटिंग का सिर्फ दूसरा दिन था. सूजन, मोच, पीठ दर्द, चोटें लेकिन हम बस बढ़ते रहे. गाने को हिमेश रेशमिया ने कंपोज किया है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे. ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ सलमान खान फिल्म्स के जरिए जी स्टूडियोज के साथ मिलकर बनाई गई है. सलमान खान की इस फिल्म को ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज की जाएगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























