Deepika Padukone ने हॉलिवुड की एक बड़ी टैलंट एजेंसी को किया साइन, दुनिया की है सबसे बड़ी एजेंसी
हाल ही में दीपिका पादुकोण ने हॉलिवुड की एक बड़ी टैलंट एजेंसी को साइन किया है. इस टैलंट एजेंसी में हॉलिवुड के तमाम बड़े नाम शामिल हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हॉलीवुड की टैलंट एजेंसी ICM के साथ जुड़ गई हैं. आईसीएम की लिस्ट में जॉन सीना, द वैम्पायर डायरीज स्टार इयान सोमरहल्डर और टू ऑल बॉयज आई लव्ड बिफोर एक्टर लाना कॉन्डोर जैसे बड़े नाम शामिल हैं. दीपिका ने साल 2017 में डीजे जे कारुसो के निर्देशन में बनी हॉलीवुड फिल्म 'XXX: रिटर्न ऑफ ज़ेंडर केज' से अपने हॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. दीपिका पादुकोण आज बॉलिवुड के सबसे टैलंटेड स्टार्स में से एक हैं. हाल ही में दीपिका ने हॉलिवुड की एक बड़ी टैलेंट एजेंसी के साथ हाथ मिलाया है.
View this post on Instagram
इसी के साथ अमेरिका में दीपिका को एलन सेगल एंटरटेनमेंट के डेनियल रॉबिन्सन भी रिप्रजेंट करते हैं. दीपिका पादुकोण इस टैलंट एजेंसी से जुड़कर काफी खुश हैं और साथ ही एक्साइटेड भी हैं. दीपिका ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म फाइटर का फर्स्ट लुक जारी किया था. इस फिल्म में उनके साथ ऋतिक रोशन नज़र आएंगे.
View this post on Instagram
गौरतलब है कि दीपिका कबीर खान की स्पोर्ट्स फिल्म ‘83’ में कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया कार किरदार निभाते हुए नज़र आएंगी. ये फिल्म साल 1983 क्रिकेट विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत पर आधारित है. इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ पंकज त्रिपाठी और अम्मी विर्क भी शामिल हैं. इस फिल्म के अलावा दीपिका पादुकोण शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में भी नज़र आएंगी. वह शकुन बत्रा की अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर अनटाइटल्ड फिल्म में भी काम कर रही हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























