बीमारी में मिलने नहीं आ पा रही थीं Deepika Padukone तो उनके घर ही आ पहुंचे थे Sanjay Leela Bhansali, ऐसी थी दोनों की पहली मुलाकात
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक लंबा चौड़ा भावुक नोट लिखा है – जिसमें उन्होंने संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के लिए अपने जज्बात बयां किए हैं.

Deepika Padukone Special Note for Sanjay Leela Bhansali: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali)....एक शानदार एक्ट्रेस तो दूसरे दमदार डायरेक्टर. जब ये जोड़ी मिलती है तो स्क्रीन पर केवल कमाल ही होता है. यूं तो भसाली जैसे निर्देशक के साथ काम करने का सपना हर कलाकार का होता है लेकिन दीपिका ने खुद को उन अभिनेत्रियों की लिस्ट में ला खड़ा किया जिनके साथ काम करने की हसरत भंसाली ने हर बार ज़ाहिर की. हाल ही में संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने इंडस्ट्री में 25 साल पूरे किए तो दीपिका ने उनके लिए प्यारा सा खूबसूरत नोट लिखा और दोनों की पहली मुलाकात को याद किया.
ऐसी थी दोनों की पहली मुलाकात
दीपिका पादुकोण ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक लंबा चौड़ा भावुक नोट लिखा है – जिसमें उन्होंने संजय लीला भंसाली के लिए अपने जज्बात बयां किए हैं. उन्होंने बताया कि किस तरह वो हमेशा भंसाली की फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती थीं लेकिन उन्हें लगता था कि वो इसके काबिल नहीं. वहीं दीपिका ने संजय लीला भंसाली से पहली मुलाकात का किस्सा भी बयां किया. दीपिका ने बताया 2021 में वो काफी बीमार थीं और बेड से उठ भी नहीं पा रही थीं. उस वक्त उनके पास एक फोन आया कि संजय लीला भंसाली एक फिल्म के सिलसिले में उनसे मिलना चाहते हैं. ये सुनकर दीपिका काफी खुश भी थीं और हैरान भी. लेकिन उस वक्त वो बेड से उठ भी नहीं पा रही थीं. जब ये बात उन्होंने फोन पर बताई तो उन्हें आगे से जवाब मिला कि संजय लीला भंसाली उनसे खुद मिलने आ रहे हैं. कुछ ऐसी थी दीपिका और संजय लीला भंसाली की पहली मुलाकात.
बैजू बावरा से कटा दीपिका का पत्ता
हाल ही में खबर आई है कि दीपिका पादुकोण का पत्ता संजय लीला भंसाली की बैजू बावरा से कट गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने इस फिल्म के लिए काफी फीस की डिमांड की है जिसके कारण ही वो इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पा रही हैं जबकि भंसाली की इस फिल्म में रणवीर सिंह की एंट्री हो चुकी है. वहीं गंगूबाई काठियावाड़ी के दौरान भी भंसाली और दीपिका के बीच नाराज़गी की खबरें सामने आई थी. लेकिन अब संजय लीला भंसाली के लिए प्यारा सा नोट लिखकर दीपिका ने सभी अफवाहों को खारिज कर दिया है. दीपिका संजय लीला भंसाली की राम लीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत में नजर आ चुकी हैं और तीनों ही फिल्म जबरदस्त हिट रहीं.
ये भी पढ़ेंः White है Deepika Padukone का Go To Color, हर बार दिखाया एक्ट्रेस ने अपना बेस्ट अवतार
ये भी पढ़ेंः क्या पति Ranveer Singh के बराबर फीस मांगकर Sanjay Leela Bhansali की फिल्म Baiju Bawra से बाहर हुईं Deepika Padukone?
Source: IOCL



























