2 बीवियां, चार बच्चे और कई आलीशान घर, लैविश लाइफ के मालिक हैं अरमान मलिक, नेटवर्थ उड़ा देगी होश
Armaan Malik Net Worth:अरमान मलिक यूट्यूब की दुनिया का फेमस चेहरा है. जिनके कई चैनल्स हैं. इनके जरिए हर महीने वो तगड़ी कमाई करते हैं. जानिए उनकी नेटवर्थ....

Armaan Malik Networth: यूट्यूबर अरमान एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और बताया कि उन्हें और उनके परिवार की जान को खतरा है. इसलिए यूट्यूबर ने पुलिस से आर्म्स लाइसेंस की भी मांग की है. इसी बीच हम आपको उनकी लैविश लाइफ और नेटवर्थ से रूबरू करवा रहे हैं. जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.
दो बीवियों संग अरमान मलिक जीते हैं लैविश लाइफ
अरमान मलिक यूट्यूबर का एक फेमस चेहरा है. ये तो सभी जानते हैं कि उन्होंने दो शादियां की है. उनकी पहली पत्नी पायल मलिक और दूसरी कृतिका मलिक है. दो बीवियों से अरमान के चार बच्चे हैं. वो सभी भी यूट्यूब पर जाना-मान नाम बन चुके हैं. अरमान की पूरी फैमिली पर लाखों लोग प्यार बरसाते हैं.
View this post on Instagram
यूट्यूब से हर महीने लाखों कमाते हैं अरमान मलिक
आपको जानकर हैरानी होगी कि अरमान का एक या दो नहीं बल्कि 8 यूट्यूब चैनल है. जिनके जरिए वो अपने फैंस फिटनेस टिप्स से लेकर अपनी घर की दुनिया की अपडेट देते नजर आते हैं. उनके सभी चैनल्स पर मिलियंस में व्यूज आते हैं. उनके चैनल मलिक व्लॉग्स में 8.1 मिलियन और फैमिली फिटनेस पर 15 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है. इन दोनों के अलावा अरमान चिरायु पायल मलिक, नंबर 1 रिकॉर्ड्स, मलिक किड्स और मलिक फिटनेस व्लॉग नाम से भी चैन्लस हैं. इन सभी चैनल्स से अरमान हर महीने करीब 5 लाख रुपए की मोटी कमाई करते हैं.
View this post on Instagram
कितनी है अरमान मलिक की नेटवर्थ?
बात करें अरमान मलिक की नेटवर्थ की तो ये 100-200 करोड़ रुपये के बीच है. इसका खुलासा उन्होंने खुद एक पॉडकास्ट में किया था. अरमान के पास 10 फ्लैट हैं. जिनमें से 4 में वो अपनी फैमिली के साथ रहते हैं और बाकियों में उनकी टीम रहती है. इन सबके अलावा अरमान मलिक एक स्टूडियो और स्किन क्लिनिक के भी मालिक है.
अरमान मलिक की जान को है खतरा
बता दें कि अरमान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होनें बताया था कि उनकी और उनके परिवार की जान को खतरा है. कुछ लोगों ने उनका पीछा भी किया था. ऐसे में अरमान ने पंजाब पुलिस से आर्म्स लाइसेंस की भी मांग की है. ताकि वो अपनी फैमिली को सुरक्षित रख सके. इसको लेकर अब कुछ लोग अरमान को सपोर्ट कर रहे हैं. तो कुछ यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें -
गर्ल गैंग के साथ वेकेशन पर निकलीं जैस्मिन भसीन, कभी बीच तो क्लब में की जमकर मस्ती, देखें तस्वीरें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























