Sonali Bendre: जब पैसों के लिए सोनाली बेंद्रे ने किया था इस तरह की फिल्मों में काम, खुद किया खुलासा
सोनाली बेंद्रे बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री हैं. 90 के दशक में उन्होंने कई सारी हिट फिल्मों में काम किया है. साथ ही उन्होंने कई छोटी फिल्मों में भी काम किया था. जिस बारे में उन्होंने बात की है.

सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) बॉलीवुड की एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं. इनका नाम 90 के दशक की टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार किया जाता है. इन्होंने साल 1994 में आई फिल्म ‘आग’ से अपना डेब्यू किया था. जिसके बाद इन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा, और अपने करियर में एक से बढ़ कर एक कई सारी हिट फिल्मों में काम किया.
आसान नहीं था यहां तक का सफर
आज भले ही सोनाली (Sonali Bendre) की एक तड़गी पहचान है, और वो अपने करियर में किए गए हिट फिल्मों के कारण जानी जाती हों. हालांकि उनका यहां तक का सफर इतना आसान नहीं रहा. उन्होंने अपने करियर में कई उतार चढ़ाव देखे और काफी स्ट्रगल के बाद यहां तक पहुंची.
जब पैसों के लिए किया था ऐसा काम
अभी हाल ही में उन्होंने सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में अपने संघर्षों पर बात की है. जब उनसे छोटे बजट की फिल्मों में काम करने के बारे में पूछा गया. तो उन्होंने बताया की पैसों के लिए उन्हें इस तरह की फिल्मों में काम करना पड़ा था.
उन्होंने बताया कि एक वक्त ऐसा था जब वो और उनका परिवार काफी बूरे दौर में था. मकान का किराया देने तक के उनके पास पैसे नहीं थे. उन्हें पैसे की सख्त ज़रूरत थी जिसके बाद उन्होंने छोटे बजट की फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें- Singer KK की मौत को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, शरीर पर मिले चोट के निशान- पुलिस सूत्र
आगे उन्होंने बताया कि कई बार वो इस बारे में सोचती थीं कि वो इस तरह की फिल्मों में क्यों काम कर रही हैं, वो ऐसे किरादर क्यों निभा रही हैं. लेकिन आर्थिक तंगी के कारण फिर आगे बढ़ जाती थीं.
करने वाली हैं ओटीटी डेब्यू
बता दें, सोनाली जल्द ही ओटीटी के दुनिया में अपने एक्टींग का जलवा बिखेरती नज़र आएगीं. वो जी5 की वेब सीरीज़ ‘ब्रोकेन न्यूज’ से अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























