ननद सबा के बच्चे का Dipika Kakar इब्राहिम ने नहीं किया वेलकम, जानें वजह
Dipika Kakar On Saba Son: हाल ही में दीपिका कक्कड़ की ननद सबा ने बेटे को जन्म दिया. बेबी के वेलकम सेरेमनी में ना होने पर देखिए दीपिका ने क्या कहा.

Dipika Kakar On Saba Son: टेलीविजन की एक्ट्रेस और फेमस यूट्यूबर दीपिका कक्कड़ इब्राहिम अपने पति शोएब इब्राहिम के परिवार और खास तौर पर उनकी बहन सबा के बहुत करीब हैं. हाल ही में सबा इब्राहिम ने एक प्यारे बेटे को जन्म दिया था. बेटे के वेलकम के समय पूरा परिवार मौजूद था.पर इस खास मौके पर दीपिका नजर नहीं आई थीं. अब उन्होंने खुलकर इस पर अपनी बात रखी हैं.
सबा के वीडियो में दीपिका ने रखी अपना बात
दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम का भी यूट्यूब चैनल है. उनके वीडियोज पर खूब व्यूज आते हैं. वो भी पॉपुलर यूट्यूबर बन चुकी हैं. हाल ही में सबा ने अपने चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें फैमिली के मेंबर्स दीपिका के बेटे रुहान का दूसरा बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे. फैमिली में हर कोई बेहद खुश नजर आ रहा था साथ ही दीपिका भी अपने बेटे के बर्थडे पर एंजॉय करती दिखीं. इसी वीडियो में दीपिका ने सबा के बेटे को गोद में ले रखा था. साथ ही सबा के साथ मोमेंट पर बात करती हैं.
सबा के बेटे के तरफ देखते हुए दीपिका बताती हैं- 'उस समय इतना सारा स्ट्रेस था इतना कुछ एक साथ हो रहा था. ये आया ना इसका कुछ हुआ ना अच्छे से वेलकम कर पायी.'
इसी बात पर सबा दीपिका से कहती हैं - 'नहीं नहीं भाभी, आपने शुरुआत से जब से ये घर आया है तब से आपने इसका अच्छे से ख्याल रखा है. आप हॉस्पिटल जाने के पहले से और एडमिट होने तक आपने मुझे अच्छे से गाइड किया. पहली बार जब बेबी को घर लेकर आई तो काफी घबराई हुई थी पर आपकी बातों को याद रखा इसलिए मेरी सारी नर्वसनेस दूर हो गई.'
अपनी बीमारी से रिकवर कर रहीं दीपिका
दीपिका कक्कड़ सबा के बेटे के पैदा होने के समय हॉस्पिटल में थी. दरअसल उस दौरान दीपिका को लिवर कैंसर का सेकेंड स्टेज था. इसी के ऑपरेशन के बाद वो कुछ दिन एडमिट ही थीं. हालांकि उनका ऑपरेशन सक्सेसफुल रहा और अब वो घर आ गई हैं. साथ ही वो अब रिकवर हो रही हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















