करीना कपूर का बड़ा खुलासा, बोली- सैफ के साथ रिलेशन की बात इस शख्स को सबसे पहले पता चली थी
एक इवेंट में करीना कपूर खान और अक्षय कुमार साथ पहुंचे. इस दौरान करीना ने अपनी पर्सनल लाइफ के कई राज खोले. इस दौरान करीना ने उस शख्स के नाम का खुलासा किया जिसे सैफ के साथ उनकी मोहब्बत का सबसे पहले पता चला था.

मुंबई: करीना कपूर खान और सैफ अली खान की प्रेम कहानी बॉलीवुड की सबसे रोमांटिक कहानियों में से एक है. दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत फिल्म टशन से हुई. इस फिल्म में करीना, सैफ, अक्षय कुमार और अनिल कपूर ने काम किया था.
इस दौरान बेबो और सैफ के बीच नजदीकियां बढ़ी. हालांकि, करीना और सैफ के रिश्ते के बारे में शुरुआत में जानकारी बेहद कम लोगों को थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि करीना और सैफ के प्यार के बारे में जानने वाला पहला व्यक्ति कौन था?. अगर आपका जवाब नहीं है तो, आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि यह जानने वाला पहला व्यक्ति कौन था कि करीना सैफ के साथ प्यार में थी.
हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2019 में, करीना और अक्षय ने एक दूसरे के साथ काम करने के बारे में खुलकर बात की. अक्षय के साथ अपनी केमिस्ट्री के बारे में करीना कपूर ने कहा कि वह अक्षय ही हैं, जो यह जानने वाले पहले व्यक्ति थे कि उनके मन में सैफ के लिए भावनाएं थीं. इतना ही नहीं, करीना ने यहां तक कहा कि अक्षय ने इसे एक सीक्रेट रखा. वह एक अच्छा दोस्त है. इसके बाद अक्षय ने हंसते हुए कहा कि ऐसा इसलिए था क्योंकि सैफ का कमरा मेरे कमरे के बगल में था.
अक्षय की तारीफ करते हुए करनी ने आगे कहा कि उनकी ये बात मुझे बहुत पसंद है कि अक्षय को सब पता था, लेकिन उन्होंने कभी इस बारे में किसी को कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा कि अक्षय बिल्कुल हमारे परिवार की तरह हैं.
अक्षय बेबो और सैफ के बीच के रोमांस का पता लगाने वाले पहले व्यक्ति थे. अक्षय और करीना लंबे समय बाद गुड न्यूज में एक साथ नजर आएंगे. साथ ही इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ, कियारा आडवाणी भी हैं. इस फिल्म को डायरेक्ट राज मेहता कर रहे हैं. यह मूवी 27 दिसंबर, 2019 को रिलीज होगी.
यहां पढ़ें
Hyderabad Encounter: विवेक ओबेरॉय ने किया समर्थन, बोले- सही समय पर सही एक्शन
Panipat Movie Review : दमदार कहानी और एक्शन है फिल्म की जान, अर्जुन और संजय ने दी शानदार परफॉर्मेंस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























