Zero Song Teaser: बबीता बनकर अपने ‘हुस्न का परचम’ लहराने आ रही हैं कैटरीना कैफ
आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान एक बौने लड़के के किरदार में नज़र आ रहे हैं. ‘ज़ीरो’ क्रिसमस के मौके पर 21 दिसबंर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.

मुंबई: शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ज़ीरो’ एक और नया गाना रिलीज़ होने वाला है. लेकिन गाने की रिलीज़ से पहले किंग खान ने इसकी झलक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. गाने में कैटरीना कैफ का हॉट अवतार नज़र आएगा. टीज़र में कैटरीना और शाहरुख दिखाई दे रहे हैं.
गाने के टीजर को शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, “पूरे देश में चक्का जाम लग जाएगा, जब बबीता कुमारी का हुस्न परचम लहराएगा. इस साल के सबसे सीज़लिंग गाने के लिए तैयार रहें. 12 दिसंबर को रिलीज़ हो रहा है.”
इस गाने के बोल हैं ‘हुस्न परचम’. इसमें संगीत अजय अतुल ने दिया है और इसके बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं. गाने का टीज़र ऐसा ही कि फैंस को इसका बेसब्री से इंतज़ार होना लाज़मी है. ‘ज़ीरो’ के ट्रेलर को दर्शकों का ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिला. पिछले महीने रिलीज़ हुए ट्रेलर को यूट्यूब पर अब तक 10 करोड़ा से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
हाल में फिल्म के दो गाने रिलीज़ हुए हैं, जिनमें पहला ‘मेरे नाम तू’ है जिसमें शाहरुख, अनुष्का शर्मा के साथ नज़र आए थे. पिछले हफ्ते सलमान खान और शाहरुख पर फिल्माए गए गाने ‘इसकबाज़ी’ को रिलीज़ किया गया था, जिसे अब तक करीब 3 करोड़ लोग देख चुके हैं.
आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान एक बौने लड़के के किरदार में नज़र आ रहे हैं. ‘ज़ीरो’ क्रिसमस के मौके पर 21 दिसबंर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.
Source: IOCL





















