ऋतिक नहीं हैं सेलफिश एक्टर: यामी

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन के साथ आने वाली फिल्म 'काबिल' में नजर आने वाली अभिनेत्री यामी गौतम ने ऋतिक को निस्वार्थी और मेहनती अभिनेता बताया है. ऋतिक के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में पूछे जाने पर यामी ने कहा, "वह (ऋतिक) एक निस्वार्थी अभिनेता हैं. हम कलाकार अपना अच्छा प्रदर्शन देने के लिए हमेशा कठिन मेहनत करते हैं, लेकिन वह केवल अपने नहीं बल्कि सह-कलाकारों, डांसरों और सभी के प्रदर्शन के लिए चिंतिति रहते हैं." उन्होंने कहा, "वह कई सीन्स को दोबारा करते हैं, जबकि वह उनमें एक दम सही होते हैं. वह उसमें भी सुधार चाहते हैं. वह पूरे सीन के लिए काम करते हैं." यामी के अनुसार, आकर्षक व्यक्तित्व के लिए प्रसिद्ध ऋतिक बहुत ही विनम्र व्यक्ति हैं. यामी ने शूटिंग के अपने अनुभवों को शेयर करते हुए कहा, "जब वह सेट पर और कैमरे के पीछे होते हैं तो वह आपको कभी महसूस नहीं कराते हैं कि वह एक स्टार हैं. वह एक खुशमिजाज व्यक्ति हैं. सेट पर वह अभिनेता होते हैं, इसलिए मैं उन्हें पूरी तरह एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व करार देती हूं."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















