अरबपति बिजनेसमैन की पत्नी, महलों जैसे घर पर करती हैं राज, जानें शालिनी पासी के बारे में सबकुछ
Shalini Passi Biography: 'फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स सीजन 3' की शालिनी पासी की लाइफस्टाइल सबसे हटकर है. वे अरबपति बिजनेसमैन की वाइफ हैं और दिल्ली में एक महल जैसे घर में रहती हैं.
Shalini Passi Biography: 'फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' का तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है. इस रिएलिटी टीवी शो में बॉलीवुड के दिग्गज सितारों की पत्नियों के ग्लैमर को दिखाया गया है. शो से दिल्ली की हसीनाएं रिद्धिमा कपूर साहनी, शालिनी पासी और कल्याणी साहा ने डेब्यू किया है. इनमें से शालिनी पासी काफी लाइमलाइट में हैं. उनके फैशन सेंस से लेकर उनके आलीशान बंगले की तक की खूब चर्चा हो रही है.
शालिनी पासी दिल्ली की रहने वाली हैं. वे अरबपति बिजनेसमैन संजय पासी की वाइफ हैं. वे म्यूजिक, डांसिंग, तीरंदाजी, शूटिंग, स्कूबा डाइविंग और फैशन तक में दिलचस्पी रखती हैं. इसके अलावा वे एक फॉर्मर स्टेट लेवल की जिमनास्ट हैं. शालिनी अब माई आर्ट शालिनी पहल और शालिनी पासी आर्ट फाउंडेशन चलाती हैं. इसके अलावा उन्होंने एमएएसएच नाम का एक ऑर्गेनाइजेशन स्थापित किया है जो हैंडक्राफ्ट और फैशन से जुड़ा है.
14 बेडरूम वाले घर पर करती हैं राज (Shalini Passi House)
45 साल की शालिनी पासी एक आर्ट कलेक्टर हैं. वे दिल्ली में अपने पति संजय पासी और बेटे रॉबिन के साथ एक महल जैसे घर में रहती हैं. उनका ये आलीशान बंगला दिल्ली के सबसे प्रीमियम एरिया, गोल्फ लिंक में बना हुआ है. सॉफ्ट बूमरैंग शेप वाले उनके इस घर में कुल 14 बेडरूम हैं और घर का हर कोना खूबसूरत आर्ट पीस से सजा हुआ है. इस घर में एक बड़ा और खूबसूरत लॉन है जिसमें बड़ा-सा बुद्धा स्टैचू लगा है.
View this post on Instagram
कौन हैं शालिनी पासी के अरबपति हसबैंड? (Who Is Sanjay Passi)
शालिनी पासी के पति संजय पासी पास्को ग्रुप के चेयरमैन हैं. फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के लिए पास्को ग्रुप का टर्नओवर 2,690 करोड़ रुपए था. संजय पासी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से बी.कॉम में ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद उन्हें नवंबर 2007 से मार्च 2014 तक नई दिल्ली में लातविया गणराज्य के लिए कॉन्सूल जनरल बनाया गया था.
ये भी पढ़ें: पहले करवा चौथ पर सोनाक्षी सिन्हा ने फ्लॉन्ट किया इतना महंगा मंगलसूत्र, हर तरफ हो रही चर्चा