Mahesh Bhatt की वजह से फूट-फूटकर रोई थीं सुष्मिता सेन, कहा था- 'आप इस तरह बात नहीं कर सकते'
Mahesh Bhatt Insulted Sushmita: एक बार शूटिंग के दौरान महेश भट्ट ने सुष्मिता को कुछ ऐसा कह दिया था कि एक्ट्रेस को गुस्सा आ गया था. वे शूटिंग तक छोड़कर जाने वाली थीं.

Mahesh Bhatt Insulted Sushmita Sen: 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब हासिल करने वालीं सुष्मिता सेन बॉलीवुड की एक जानी-मानी अभिनेत्री भी हैं. सुष्मिता ने कुछ बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. हालांकि, कुछ समय के लिए एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गयी थीं, लेकिन वेब सीरीज 'आर्या' से उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में धमाकेदार वापसी की है. सुष्मिता सेन से जुड़े वैसे तो कई किस्से सोशल मीडिया पर मौजूद हैं, लेकिन हम आपको सुष्मिता और महेश भट्ट से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं. एक बार सुष्मिता महेश भट्ट की वजह से फूट-फूटकर रोई थीं. आखिर क्यों आइए जानते हैं.
महेश भट्ट की फिल्म से किया डेब्यू
मिस यूनिवर्स बनने के बाद सुष्मिता के पास फिल्मों की लाइन लग गई थी. उनके साथ कई डायरेक्टर/प्रोड्यूसर काम करना चाहते थे. पर सुष्मिता ने फैसला लिया कि वे महेश भट्ट की फिल्म 'दस्तक' से बॉलीवुड में एंट्री करेंगी. अपने डेब्यू को लेकर एक्ट्रेस ने अपने मन में कई ख्वाब सजा लिए थे. पर एक्ट्रेस के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसके बारे में उन्होंने सोचा तक नहीं था. कुछ समय पहले सुष्मिता ने ट्विंकल खन्ना को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने इस बात का खुलासा किया था.
फूट-फूटकर रोईं एक्ट्रेस
सुष्मिता ने बताया कि एक्टिंग न आने की वजह से पहले उन्होंने इस फिल्म को मना कर दिया था. हालांकि, किसी तरह महेश भट्ट ने उन्हें मना लिया. फिल्म के एक सीन में सुष्मिता को अपने इयरिंग कानों में से निकालते हुए किसी पर फेंकने थे. सुष्मिता से यह हो नहीं पा रहा था और उनका टेक देखकर महेश भट्ट को गुस्सा आ गया. महेश भट्ट ने 40 मीडिया पर्सन, 20 प्रोडक्शन असिस्टेंट के सामने सुष्मिता पर गुस्सा किया. सुष्मिता सेन यह देखकर रोने लगीं और कहने लगीं कि वे उनसे इस तरह से बात नहीं कर सकते. सुष्मिता सेन को गुस्से में देख महेश भट्ट ने कहा कि उन्हें बस यही गुस्सा कैमरे पर चाहिए. इसके बाद सुष्मिता ने दोबारा सीन शूट किया और इस बार यह सीन ओके भी हो गया.
ये भी पढ़ें:
Entertainment News Live: 'पठान' विवाद के बीच शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ICE फॉर्मेट में होगी रिलीज
Source: IOCL





















