जब डेब्यू फिल्म की शूटिंग के दौरान समंदर में डूबने लगी एक्ट्रेस, अक्षय कुमार ने बचाई थी जान
Lara Dutta Debut Film: लारा दत्ता ने फिल्म अंदाज से डेब्यू किया था. इस फिल्म में अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा जैसे स्टार्स थे. इस फिल्म की शूटिंग के वक्त लारा के साथ एक हादसा हो गया था.

Lara Dutta Debut Film: एक्ट्रेस लारा दत्ता इंडस्ट्री की पॉपुलर स्टार रही हैं. उन्होंने मिस यूनिवर्स 2000 पेजेंट जीता था. इसके बाद उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया. लारा दत्ता ने 2003 में फिल्मों में डेब्यू किया था. वो फिल्म अंदाज में नजर आई थीं. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार जैसे स्टार्स थे. ये फिल्म कमर्शियली सक्सेसफुल रही थी. फिल्म में लारा ने टॉमबॉय काजल का रोल प्ले किया था.
लारा दत्ता के साथ हुआ था हादसा
इस फिल्म की शूटिंग के वक्त लारा दत्ता के साथ एक हादसा हो गया था. वो डूबते-डूबते बचीं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार और लारा दत्ता सॉन्ग रब्बा इश्क ना होवे की शटिंग कर रहे थे. गाने की शूटिंग साउथ अफ्रिका के केप टाउन में हो रही थी.
सीक्वेंस शूटिंग के वक्च हाई टाइड आ गया था. लारा दत्ता ने अपना बैलेंस खो दिया था. उनका पैर पिसला और वो पानी के बहाव में बह गई. लारा दत्ता को उस वक्त स्वीमिंग नहीं आती थी. तो उस वक्त अक्षय कुमार ने उन्हें डूबने से बचाया था.
View this post on Instagram
लारा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने मस्ती, नो एंट्री, भागम भाग, बिल्लू, हाउसफुल और डॉन 2 जैसी कमर्शियली फिल्में दी हैं. लारा ने थोड़े-थोड़े गेप में फिल्में कीं. 2016 में वो फितूर में दिखी थीं. इसके बाद 2018 में वेलकम टू न्यूयॉर्क में नजर आईं. इसके बाद 2021 में वो वबेल बॉटम, इश्क-ए-नादान में दिखीं. अब उनके हाथ में तीन फिल्में हैं. वो वेलकम टू द जंगल, सूर्यास्त और रामायण.
पर्सनल लाइफ में लारा ने टेनिस प्लेयर महेश भूपति से 2010 में सगाई की थी और 2011 में शादी कर ली थी. उनकी शादी गोवा में हुई थी. 2012 में लारा ने एक बेटी सायरा भूपति को जन्म दिया.
ये भी पढ़ें- पैसा कमाने के लिए DJ बने अभय देओल? 2 साल से नहीं आई है कोई फिल्म
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















