पैसा कमाने के लिए DJ बने अभय देओल? 2 साल से नहीं आई है कोई फिल्म
Abhay Deol DJ: अभय देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वो डीजे बनकर लोगों को एंटरटेन करते आ रहे हैं. उनके वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.

Abhay Deol DJ: बॉलीवुड एक्टर अभय देओल अपनी शानदार एक्टिंग और पर्सनालिटी के लिए जाने जाते हैं. उनका ये अंदाज फैंस को बहुत पसंद आता है. अभय की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है उनका कोई भी वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाता है. अभय लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं. वो आखिरी बार वेब सीरीज ट्रायल बाय फायर में नजर आए थे. उसके बाद से वो एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं. काम न होने की वजह से अभय देओल डीजे बन गए हैं. उनका एक नाइट क्लब से वीडियो वायरल हो रहा है.
अभय देओल ने बॉलीवुड में कम ही फिल्मों में काम किया है मगर उनकी जितनी फिल्में आई हैं वो बहुत ही शानदार रही हैं. लंबे समय से अभय के पास काम नहीं है तो पैसे कमाने के लिए वो डीजे बन गए हैं.
अभय देओल बने डीजे
अभय देओल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये गुड़गांव के एक नाइटक्लब का वीडियो है. जिसमें अभय डीजे बने नजर आ रहे हैं अभय का ये अंदाज देखकर उनके फैंस बहुत खुश हो रहे हैं. उनके वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं.
Ariana, what are you doing here 🤤
byu/Odd-Concern4264 inBollyBlindsNGossip
फैंस ने किए कमेंट
अभय के वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बॉबी भाईया को फॉलो कर रहे हो. वहीं दूसरे ने लिखा- ये कितना हॉट है यार. एक ने लिखा- देओल में डी का मतलब डीजे है.
बता दें ये पहली बार नहीं है जब अभय देओल डीजे बने हैं. इससे पहले भी वो कई बार डीजे पर चुके हैं. उनकी कई बार डीजे बनने वाली वीडियो वायरल हुई है.अभय देओल ने अपने फिल्मी करियर में जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, देवडी और ओए लकी ओए दी हैं. अभय ने अपने फिल्मी करियर में कम ही फिल्मों में काम किया है. वो आखिरी बार 2023 में पर्दे पर नजर आए थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















