Raj Kapoor करवाना चाहते थे Dilip Kumar की एक लड़की से दोस्ती, जानें क्या थी वजह
हम सभी जानते हैं कि दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और राज कपूर (Raj Kapoor) पुराने और करीबी दोस्त है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलीप कुमार (Dilip Kumar) बड़े ही शर्मीले स्वभाव के थे.

दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) भले ही आज हमारे बीच न रहे हों लेकिन अपनी फिल्मों के ज़रिए सुपरस्टार सदा लोगों के दिलों में रहेंगे. दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने अपने शानदार करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था जिनमें, 'नया दौर', 'मुगल-ए-आज़म', 'सौदागर', 'राम और श्याम', 'देवदास' और 'कर्मा' शामिल हैं. इसके अलावा हम सभी जानते हैं कि दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और राज कपूर (Raj Kapoor) पुराने और करीबी दोस्त है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलीप कुमार (Dilip Kumar) बड़े ही शर्मीले स्वभाव के थे. इसी वजह से वो लड़कियों से घुलते मिलते भी नहीं थे और जल्दी से किसी लड़की से बात भी नहीं करते थे.
View this post on Instagram
वहीं, राज कपूर इस मामले में दिलीप कुमार से थोड़ा अलग थे वो किसी भी लड़की से आसानी से बात कर लिया करते थे. ऐसे में दिलीप कुमार और राज कपूर का कॉलेज के दिनों का एक किस्सा है. दरअसल, कॉलेज के दिनों में राज कपूर, दिलीप कुमारी की दोस्ती किसी लड़की से करवाना चाहते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलीप कुमार के पास जाकर राज कपूर ने एक लड़की की तरफ इशारा करते हुए उनसे कहा कि वो लड़की तुमसे दोस्ती करना चाहती है.
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज कपूर की ये बात सुनकर दिलीप कुमार मुस्कुराने लगे. लेकिन उन्होंने इसके बाद कुछ नहीं कहा, कुछ पल के बाद वो लड़की भी वहां से चली गई. आपको बता दें कि दिलीप कुमार की बायोग्राफ़ी बुक 'दिलीप कुमार द सबस्टेंस एंड द शैडो एन ऑटोबायोग्राफी' (Dilip Kumar The Substance And The Shadow An Autobiography) में इस किस्से का भी ज़िक्र है.
यह भी पढ़ेंः
इस एक्ट्रेस के बहुत बड़े फैन थे Amitabh Bachchan, नंगे पैर सेट पर दौड़ पड़े थे पीछे-पीछे
जब Amitabh Bachchan की फिल्म में Rekha और Parveen Babi ने कर दिया था काम करने से इंकार, ये थी वजह
Source: IOCL





















