एक सुपरस्टार की बेटी होने के मायने क्या हैं? इस पर बोलीं आमिर खान की बेटी इरा
सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान अच्छी तरह समझती हैं कि स्टार किड होना क्या होता है. ऐसे में उनका कहना है कि उन्होंने शोबिज के भिन्न पैमानों के अनुसार खुद को ढाला है, ताकि वे कभी उनकी परेशानी न बनें.

बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी इरा खान आए दिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वह आए दिनों अपनी तस्वीरों और वीडियो की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. इरा एक सुपरस्टार की बेटी हैं और इसका उन्हें बखूबी एहसास है, हाल ही में उन्होंने इस बारे में एक बयान दिया है.
सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान अच्छी तरह समझती हैं कि स्टार किड होना क्या होता है. ऐसे में उनका कहना है कि उन्होंने शोबिज के भिन्न पैमानों के अनुसार खुद को ढाला है, ताकि वे कभी उनकी परेशानी न बनें.
View this post on InstagramAnd that was the last time I saw those sunglasses... ???? @sahirahoshidar
स्टार किड होने के दबाव को लेकर इरा ने कहा, "मेरा मानना है कि हमारे अभिभावकों ने हमें बच्चे के तौर पर काफी अच्छे से संभाला है. इसलिए मुझे अधिक दबाव महसूस नहीं होता है. मुझे पता है कि यह क्या चीज है, लेकिन मुझे इससे कभी दबाव जैसा कुछ नहीं लगा."
वहीं, उनसे जब पूछा गया कि व्यक्तिगत या पेशेवर तौर पर चकाचौंध से दूर रहने के लिए क्या वह कभी तरसती हैं? इस पर 22 वर्षीय इरा ने कहा, "मैंने अपनी जिंदगी का अधिकांश समय इससे दूर रह कर बिताया है. लेकिन अब मैं बड़ी हो गई हूं और इसलिए मैंने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट को सार्वजनिक करने का फैसला लिया. यह मेरी जिंदगी का हिस्सा है. इसे लेकर मैं जागरूक हूं."
इरा 'यूरिपाइड्स मेडिया' से निर्देशन डेब्यू करने के साथ ही शोबिज की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं.
यहां पढ़ें
युवराज सिंह की पत्नी हेजल के लिए फरिश्ता बनकर आईं इरा खान, ऐसे की मदद
आमिर खान की बेटी इरा ने बॉयफ्रेंड के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीर, लिखा- सब ठीक हो जाएगा
आमिर खान की बेटी इरा ने म्यूज़िशियन मिशाल कृपलानी के साथ रिलेशन किया CONFIRM
Source: IOCL























