विराट-अनुष्का के कारण BCCI को सुननी पड़ रही भली-बुरी बातें, हो गए TROLL
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की एक तस्वीर ट्वीट की है जिसके कारण विराट अनुष्का के साथ बीसीसीआई को ट्रोलर्स ने आड़े हाथों ले लिया है.

नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है. अनुष्का शर्मा भी कप्तान विराट कोहली के साथ वहां एन्जवॉय कर रही हैं. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की एक तस्वीर ट्वीट की है. इस तस्वीर के कारण बीसीसीआई और अनुष्का शर्मा को ट्रोलर्स ने आड़े हाथों ले लिया है. इंग्लैंड पहुंची भारतीय टीम लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग भी पहुंचीं.
हाई कमीशन से पूरी टीम की एक तस्वीर बीसीसीआई ने ट्वीट की है जिसमें अनुष्का शर्मा टीम से साछ दिखाई दे रही हैं. दरअसल, तस्वीर में आप देख सकते हैं कि सबसे आगे विराट कोहली के साथ अनुष्का शर्मा खड़ी हैं. ऐसे में कई यूजर्स ने इस बात पर नाराजगी जताई है कि इंडियन क्रिकेट टीम के उपकप्तान यानी अजिंक्य रहाणे इस फोटो में सबसे आखिरी लाइन में पीछे खड़े नजर आ रहे हैं.
#TeamIndia members at the High Commission of India in London. pic.twitter.com/tUhaGkSQfe
— BCCI (@BCCI) August 7, 2018
इतना ही नहीं कुछ यूजर्स ने तो यहां तक कह दिया कि ये कोई फैमिली फोटो नही हैं बल्कि इंडिया की क्रिकेट टीम की फोटो हैं. कई लोगों ने इस बात पर भी सवाल उठा दिए हैं कि किसी दूसरे क्रिकेटर की पत्नी इस आधिकारिक दौरे पर क्यों नहीं नजर आ रही है. वहीं एक यूजर ने लिखा, 'वाइस कैप्टन आखिरी पंक्ति में और भारतीय क्रिकेट की फर्स्ट लेडी पहली लाइन में.. यही लोग कुछ दिन पहले ऑनलाइन लैक्चर दे रहे थे..'.
Is captain wife more important than vice captain? Where are other players wife's? Don't divide team for the sake of captain or Bollywood please
— Sanjay Tank (@SanjaySTank) August 8, 2018
In his last 10 innings, he's scored one 50+ score. Is that what you expect from a vice captain? So what if Kohli was dropped on 21? It isn't out cause it wasn't caught. You convert those chances into something big. That's what he did. Whereas rahane doesn't do that
— SwingAndSeam (@swing_seam) August 8, 2018
हालांकि अभी तक विराट या अनुष्का ने इस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. विराट और अनुष्का शर्मा शादी के पहले से ही अपनी जोड़ी को लेकर लाइमलाइट में रहते हैं. वहीं शादी के बाद से ही दोनों सोशल मीडिया पर अपनी क्यूट तस्वीरें फैंस के साथ साझा करते रहते हैं. हालांकि इस बार वो निगेटिव लाइमलाइट में आ गए हैं. बता दें कि अनुष्का शर्मा काफी समय से अपनी आने वाली फिल्म 'सुई धागा' में बिजी थी ऐसे में समय मिलते ही वो विराट के लंदन में हैं.
Vice captain is in last row and First Lady of Indian cricket is in front row. These people giving lecture online few days back. @AnushkaSharma
— Ali MG (@aliasgarmg) August 7, 2018
Why @BCCI allows someones wife at official tour.... Please confirm Is your team mens are at work or on honeymoon
— Nishant (@NishNishantkr) August 7, 2018
Why is Anushka here lmao? She is at the center while the vice captain is at the end lol whatta joke
— Od (@odshek) August 8, 2018
@bcci has lost the little credibility it had after posting this picture!
— Ruchi Pradhan (@RuchiLee) August 7, 2018
@imVkohli and @AnushkaSharma Why ?why? This is a team India meeting and this women has come and join why? OTHER has also wife but they don't join but @AnushkaSharma she is special she has to join . @msdhoni was also Indian caption but his wife never join .this is not right
— Rahul singh rajput (@rajputboyisback) August 8, 2018
Source: IOCL























