पति फिल्म मेकर, खुद बेशुमार दौलत की मालकिन, फिर किराये के घर में क्यों रहती हैं Vidya Balan? एक्ट्रेस ने बताई चौंकाने वाली वजह
Vidya Balan: विद्या बालन बेशुमार दौलत की मालकिन हैं और उनके पति भी बड़े फिल्म मेकर हैं बावजूद इसके एक्ट्रेस किराये के घर में रहती हैं. वहीं विद्या ने अब इसकी वजह का खुलासा किया है.
Vidya Balan On Her Rented House: विद्या बालन बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अपनी दमदार अदाकारी से लाखों दिलों में जगह बनाई है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहत हैं और फैंस के लिए इंस्टा पर खूब मजेदार रील्स भी शेयर करती हैं. इन रील्स में अक्सर विद्या के आलीशान घर की भी झलक मिलती है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये लग्जरी घर विद्या का अपना नहीं है बल्कि वे यहां रेंट पर रहती हैं. हाल ही में विद्या बालन ने एक इवेंट में बताया कि वह और उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर क्यों किराए के घर में रहते हैं.
किराये के घर में रह रही हैं विद्या बालन
दरअसल सिडनी में क्रेडल नेटकॉन इवेंट के दौरान विद्या बालन ने बताया कि वे अपने पति संग किराये के घर में रहती हैं. अभिनेत्री ने खुलासा किया कि जब उन्होंने फिल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की तो एक बार वह अपने घर की तलाश में निकली थीं. उन्होंने कहा, "हमने लगभग 25 घरों को देखा लेकिन किसी भी बात पर सहमत नहीं हो सके. आख़िरकार, उन्हें एक ऐसा घर मिल गया जो उन दोनों को पसंद था, लेकिन वह किराये का था और ये कुछ ऐसा जिसमें वह कंफर्टेबल नहीं थीं. एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं किराए के घर में नहीं रहना चाहती थी. "
विद्या ने क्यों लिया किराये का घर?
अपना आइडियल घर खोजने के लिए संघर्ष करने के बाद, उन्होंने उसी प्रॉपर्टी का दोबारा दौरा किया और इसे किराए पर लेने का ही फैसला किया. किस्मत कनेक्शन अभिनेत्री ने उसी घर को किराये पर लेने के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि इतनी घनी आबादी वाले शहर में गार्डन और सी व्यू मिलना रेयर है. उन्होंने मजाक में कहा कि ये अरेंजमेंट कपल के लिए अच्छे रहे, क्योंकि उनका मकान मालिक इस सौदे से "मोटा चेक कमा कर" खुश है.
View this post on Instagram
आइडियल घर ढूंढना किस्मत की बात है
विद्या बालन ने आगे कहा कि आइडियल घर सर्च करना भाग्य द्वारा निर्धारित होता है, उन्होंने कहा कि घर में एंट्री करने पर ऑनरशिप का एहसास हो सकता है. उन्होंने लगभग 15 साल पहले अपनी मां के साथ घर तलाशने के अपने एक्सपीरियंस को याद करते हुए खुलासा किया कि वह चेंबूर की लंबी यात्रा से बचने के लिए बांद्रा या जुहू में अपने काम के करीब एक जगह की तलाश कर रही थीं. अपनी सर्च के दौरान एक्ट्रेस को अपना आदर्श घर मिला, लेकिन यह उनके बजट से ज्यादा था. उन्होंने बताया कि उनकी मां ने उन्हें ईएमआई को मैनेज करन पर फोकस करने के लिए इंस्पायर किया और आखिरकार परचेज करने में आसानी हुई.
View this post on Instagram
विद्या बालन वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो, बालन को आखिरी बार प्रतीक गांधी, इलियाना डीक्रूज़, सेंथिल राममूर्ति के साथ दो और दो प्यार में देखा गया था. रोमांटिक-कॉमेडी 19 अप्रैल, 2024 को रिलीज़ हुई थी. वहीं अब एक्ट्रेस जल्द ही भूल भुलैया 3 में नजर आएंगीं. बीते दिन इस मच अवेटेड फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे जबरदस्त रिस्पनॉस मिला है. ये फिल्म इस दीवाली पर सिनेमाघरों में धमाका करेगी.