Video: आकाश-श्लोका की सगाई में शाहरुख खान ने अनंत अंबानी और उनकी गर्लफ्रेंड की जमकर की खिंचाई
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई में छोटे भाई अनंत अंबानी की उनकी गर्लफ्रेंड के साथ खिंचाई करते शाहरुख खान का वीडियो आया सामने.

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और श्लोका की हफ्ते भर पहले हुई ग्रैंड सगाई काफी सुर्खियों में रही. साल के सबसे बड़े सगाई की कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आ चुके हैं. लेकिन अब हम आपके लिए लाए हैं आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई का एक इनसाइड वीडियो जो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में शाहरुख खान मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उनकी कथित गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट की खिंचाई करते दिखाई दे रहे हैं.
Video: आकाश-श्लोका की सगाई में बहन ईशा अंबानी ने किया शानदार 'घूमर'
बता दें कि अनंत अंबानी आकाश के छोटे भाई हैं, ऐसे में भाई की सगाई में उनके साथ इस तरह की मस्ती होना तो लाजमी था. शाहरुख खान ने इस ग्रैंड इंगेजमेंट पार्टी को होस्ट किया था. ऐसे में राधिका मर्चेंट की स्टेज परफॉर्मेंस के बाद उन्होंने अनंत से राधिका की परफॉर्मेंस को रेट करने के लिए कहा. इसपर अनंत ने उत्साहित होकर कहा, '10 मिलियन'. इसके आगे अनंत ने कहा, 'इन्फीनिटी'. वीडियो में साफ है कि अनंत के इस जवाब पर शाहरुख खान के साथ स्टेज पर खड़ी राधिका शरमा रही थीं और मुस्कुरा रही थीं.
शाहरुख खान यहीं नहीं रुके बल्कि अनंत की खिंचाई करते हुए आगे बोले, "तुम्हारी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है?" ये सवाल करने के बाद शाहरुख खान ने कहा कि ये जानने के लिए कि अनंत की गर्लफ्रेंड है या नहीं उनके पास एक खास तरीका है. शाहरुख आगे बोले, "किसी के भी फोन में सबसे पहला नंबर उसका होता है जिसे वो व्यक्ति सबसे ज्यादा प्यार करता है." इसके बाद शाहरुख ने अनंत से उनका फोन दिखाने के लिए कहा. किंग खान की बात मानते हुए अनंत अपना फोन उनकी तरफ फेंकने लगते हैं. इसपर शाहरुख कहते हैं, "जियो का फोन है भाई फेंक दे कोई फर्क नहीं पड़ता. तेरे पास तो बहुत होंगे."
Video: बेटे आकाश अंबानी और श्लोका की सगाई में जमकर नाचीं नीता अंबानी, यहां देखें उनके डांस का वीडियो
इस दौरान वहां मौजूद सभी लोग अनंत और शाहरुख की बातों का काफी मजा ले रहे थे. आपको बता दें कि फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि जल्द ही अनंत और राधिका की भी सगाई हो सकती है. आकाश और श्लोका की सगाई में कई बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की थी.
Source: IOCL





















