Video: 'धड़क' की रिलीज से पहले जाह्नवी कपूर का रिएक्शन "पेट में है दर्द, गुदगुदी और आ रही हैं उल्टियां"
ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी 20 जुलाई को रिलीज होने वाली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'धड़क' के जबरदस्त प्रमोशन में बिजी हैं. ऐसे में एबीपी न्यूज़ ने दोनों का एक खास इंटरव्यू किया.

नई दिल्ली: ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी 20 जुलाई को रिलीज होने वाली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'धड़क' के जबरदस्त प्रमोशन में बिजी हैं. ऐसे में एबीपी न्यूज़ ने दोनों का एक खास इंटरव्यू किया. इस पूरे इंटरव्यू के दौरान दोनों की काफी मस्ती के मूड नजर आ रहे थे. फिल्म, शूटिंग से लेकर ईशान और जाह्नवी ने कई सारे सवालों के काफी दिलचस्प जवाब दिए. इस दौरान दोनों के बीच गजब की कैमिस्ट्री देखने को मिल रही थी.
दुबई के मॉल में गुमसुम-परेशान दिखे सलमान खान, सामने आया ये VIDEO
बता दें कि जब जाह्नवी से पूछा गया कि उन्हें फिल्म की रिलीज करीब आते-आते कैसा लग रहा है. तो इस सवाल का जबाव सुनकर ईशान को भी हंसी आ गई. जाह्नवी ने कहा, ''मेरे पेट में दर्द हो रहा है, उल्टी भी आ रही है लेकिन मजा भी आ रहा है क्योंकि गुदगुदी हो रही है.'' जाह्नवी का ये रिएक्शन जानने के बाद ईशान अपनी हंसी नहीं रोक पाए और उनकी खींचाई करने लगे. इसके साथ ही इन दोनों ने बचपन की अपनी मम्मी पापा के सेट पर गुजारी कुछ यादें भी सभी के साथ साझा की.
यहां देखिए पूरा इंटरव्यू:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















