VVKWWV Box Office Collection Day 1:'जिगरा' पर भारी पड़ी ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’, पहले दिन तोड़ा 'मुंज्या'-'चंदू चैंपियन' का रिकॉर्ड
VVKWWV BO Collection: 'स्त्री 2' के बाद राजकुमार राव की ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ भी दर्शकों को भा गई है. आलिया की जिगरा से क्लैश के बावजूद इस फिल्म की ओपनिंग अच्छी हुई है.
Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Box Office Collection Day 1: राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ इस दशहरे पर रिलीज होने वाली बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में से एक है. राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित यह फिल्म फैमिली ऑडियंस को टारगेट करती है. इस फिल्म को रिलीज के पहले दिन आलिया भट्ट की जिगरा और अमिताभ बच्चन-रजनीकांत की वेट्टैयन से मुकाबला करना पड़ा है. ऐसे में जानते हैं ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ की ओपनिंग कैसी रही है?
‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने कितने करोड़ से की ओपनिंग?
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की लेटेस्ट रिलीज ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ एक हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्म है जो दर्शकों को एंटरनेट करने के साथ ही एक पावरफुल मैसेज भी देती है. इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही काफी माहौल बना दिया था. दरअसल फिल्म की स्टार कास्ट ने इस जबरदस्त प्रमोशन किया था जिसके चलते फैंस में ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के लिए एक्साइटमेंट पीक लेवल पर पहुंच गई थी. वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद राजकुमार राव स्टारर फिल्म की अच्छी शुरूआत हुई है. इसी के साथ ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने रिलीज के पहले दिन 5 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है.
राजकुमार राव की फिल्म ने तोड़ा ‘चंदू चैंपियन’-‘मुंज्या’ का रिकॉर्ड
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ की अच्छी शुरुआत हुई है. इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 5 करोड़ की कमाई के साथ कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ और ‘मुंज्या’ के पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मुंज्या’ ने पहले दिन 4.21 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं चंदू चैंपियन ने पहले दिन 4.25 करोड़ कमाए थे. वहीं मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म की कमाई में वीकेंड पर तेजी आएगी और ये शानदार केलक्शन करेगी.
‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ स्टार कास्ट-स्टोरी
‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है. फिल्म में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी के अलावा मल्लिका शेरावत, राकेश बेदी, विजय राज, टीकू तलसानिया और अर्चना पूरण सिंह ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म की कहानी 1997 में सेट की गई है.
फिल्म एक न्यूली मैरिड कपल विक्की (राजकुमार राव) और विद्या (तृप्ति के इर्द-गिर्द घूमती है. विक्की और विद्या याद के तौर पर अपनी फर्स्ट नाइट की वीडियो रिकॉर्ड कर लेते हैं. लेकिन फिर एक दिन उनकी वो वाला वीडियो की सीडी चोरी हो जाती है. इसके बाद कहानी में कई ट्विस्ट आते हैं जो खूब हंसाते हैं.
ये भी पढ़ें: बड़ी बॉलीवुड फिल्म बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस कैसे और कितना कमाते हैं? पढ़ें पूरी रिपोर्ट