Ashish Vidyarthi Birthday: आशीष विद्यार्थी ने अपने जन्मदिन पर शेयर किया वीडियो, कहा- भूले तो नहीं होगे पर शायद...
Ashish Vidyarthi Birthday: हिंदी सिनेमा के मशहूर कलाकार आशीष विद्यार्थी ने 19 जून यानी आज अपने जीवन के 60 साल पूरे किए हैं. इस खास मौके पर उन्होंने एक स्पेशल वीडियो भी साझा किया है.

Ashish Vidyarthi Birthday: हिंदी फिल्मों में खलनायक किरदारों में जान फूंकने वाले अभिनेताओं की बात की जाए तो उसमें मशहूर कलाकार आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) का नाम जरूर शामिल होगा. 90 के दशक में जिद्दी (Ziddi) और विच्छू जैसी फिल्मों में विलेन के रोल से बॉलीवुड इंडस्ट्री में सनसनी मचाने वाले आशीष विद्यार्थी 19 जून यानी आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में सदाबहार एक्टर आशीष विद्यार्थी ने अपने बर्थ डे के मौके पर एक स्पेशल वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
आशीष विद्यार्थी ने पूरे किए जीवन के 60 साल
अपने दमदार अभिनय के लिए मशहूर आशीष विद्यार्थी ने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ तमिल, तेलुगू और कन्नड भाषा की फिल्मों में भी अपना परचम लहराया है. इस बीच गौर करें आशीष विद्यार्थी के लेटेस्ट वीडियो के बारे में तो हाल ही में आशीष विद्यार्थी ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आशीष ये कहते नजर आ रहे हैं कि 'आज 19 जून है, उम्मीद है आप सब भूले तो नहीं होगें. आज मेरा जन्मदिन है, इस खास अवसर पर मुझे बधाई देने वाले सभी लोगों को दिल से धन्यावाद. आप सब की विशेस से मुझे मालूम पड़ता है कि आप मुझे कितना प्यार करते हैं.' आशीष विद्यार्थी के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है, साथ ही फैन्स उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं.
View this post on Instagram
हिमाचल की वादियों में आशीष विद्यार्थी मना रहे हैं बर्थ डे
आशीष विद्यार्थी के इस लेटेस्ट वीडियो में आप देख सकते है कि वह अपना 60वां बर्थ डे मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश की वादियों में पहुंचे है. बात करें आशीष विद्यार्थी के फिल्मी करियर के बारे में तो हाल ही में आशीष विद्यार्थी फिल्म 'कौन प्रवीन तांबे' (Kaun Pravin Tambe) में नजर आए थे. इससे पहले आशीष विद्यार्थी को साल 1995 में फिल्म 'द्रोह काल' में शानदार एक्टिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड से नावाजा जा चुका है.
TMKOC: शो में 'दयाबेन' की वापसी पर बोले दिलीप जोशी- 'जेठालाल' के भी आएंगे अच्छे दिन...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















