आलिया भट्ट की फिल्म में काम करते वक्त इस एक्टर की मेंटल हेल्थ पर पड़ा असर, बोले- 'मैंने खुद को वैनिटी में बंद कर लिया था'
Jigra: वेदांग रैना और आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा 11 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म की रिलीज से पहले वेदांग ने बताया कि शूटिंग के दौरान उनकी मेंटल हेल्थ पर इंपैक्ट पड़ा.
Vedang Raina On Mental Health: आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. आलिया और उनके को-स्टार फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. जिगरा में आलिया के साथ वेदांग रैना लीड रोल में नजर आने वाले हैं. उन्होंने जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से डेब्यू किया था. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. अब वेदांग का थिएट्रिकल डेब्यू होने जा रहा है. वो फिल्म में आलिया के भाई के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और अब इसके रिलीज का फैंस को इंतजार है. ये फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.
जिगरा के ट्रेलर में इमोशन्स से लेकर एक्शन तक हर एक चीज शामिल है. उनका किरदार अपने भाई को जेल से निकालने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार होता है. जो एक ड्रग्स केस में फंस जाता है. वेदांग ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे फिल्म की शूटिंग करते हुए उनकी मेंटल हेल्थ पर असर पड़ा था.
मेंटल हेल्थ पर पड़ा था असर
मैन्सवर्ल्ड इंडिया को दिए इंटरव्यू में वेदांग ने बताया कि उन सीन्स को शूट करते हुए उनकी मेंटल हेल्थ पर इंपैक्ट पड़ा था. वेदांग ने कहा- 'आलिया सीन में होतीं, सटीकता के साथ सभी सही नोट्स हिट करतीं और जैसे ही वह 'कट' सुनतीं, किरदार से बाहर निकल जातीं. लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सका, मेरे लिए किरदार में आना और उससे बाहर निकलना आसान नहीं था. इसने मेरे मानसिक स्वास्थ्य को थोड़ा प्रभावित किया. पहले ही दिन, मुझे एक इमोशनल सीन शूट करना था, और मैंने खुद को अपनी वैनिटी में बंद कर लिया. लाइट बंद कर दी, अपना फोन बंद कर दिया, और लोगों से कहा कि वे मुझे अकेला छोड़ दें- मैं वहीं बैठकर अपना संगीत सुनता रहा. अब, जैसा कि किस्मत में था, शॉट दोपहर 3 बजे होना था, लेकिन देरी हो गई और हमने रात 8 बजे के आसपास शूटिंग शुरू की. इसलिए, मैं लगभग 8 घंटे तक उस आत्म-लगाए गए एकांत कारावास में रहा, और इसने वास्तव में मुझ पर असर डालना शुरू कर दिया.'
2-3 घंटों तक जोन से बाहर नहीं आ पाया
वेदांग ने आगे कहा- 'इन सीन्स के होने के बाद भी मैं 2-3 घंटे तक इस जोन से बाहर नहीं आ पाया था. मुझे एहसास हुआ कि इस तरह से नहीं चल पाएगा. और उसके बाद मैंने खुद को ऐसी किसी भी चीज से गुजरने नहीं देने का फैसला किया... यह इसके लायक नहीं है और मेरा मानना है कि उस भावना तक पहुंचने के अन्य तरीके भी हैं, मुझे बस यह पता लगाने की जरूरत है कि कौन सा मेरे लिए सबसे अच्छा काम करता है.'
ये भी पढ़ें: 8 साल पहले सुशांत संह राजपूत ने की थी क्रिकेटर की बायोपिक, बॉक्स ऑफिस पर हुई थी जबरदस्त कमाई