वरुण और अनुष्का ने ‘सुई धागा’ के लिए कपड़ा कारखाने में किया था काम, अब बताई सच्चाई
वरुण धवन ने कहा कि शूटिंग के लिए फरीदाबाद का कारखाना बेहतरीन स्थान रहा.

मुंबई: अभिनेता वरुण धवन और अनुष्का शर्मा ने अपनी आने वाली फिल्म 'सुई धागा-मेड इन इंडिया' के लिए फरीदाबाद के असली कपड़ा कारखाने में काम किया था. अनुष्का ने एक बयान में बताया, "हमने 'सुई धागा' में जहां तक हो सके, वास्तविकता दिखाने की कोशिश की है. इसमें हम मौजी और ममता के जीवन जीते हैं और उनके जीवन की यह यात्रा हमें फरीदाबाद में एक असली कपड़ा कारखाने तक ले गई जहां हमने काम किया."
उन्होंने कहा, "हमने चार दिनों तक असली कामगारों के साथ काम किया, जो बेहतरीन कपड़े बनाने के लिए दिन-रात काम करते हैं. हमने उनसे मशीन चलाना सीखा, जो बहुत मददगार साबित हुआ."
वरुण ने कहा कि शूटिंग के लिए फरीदाबाद का कारखाना बेहतरीन स्थान रहा.
उन्होंने कहा, "जहां मौजी और ममता पहली बार कपड़ा कारखाने में काम करते हैं, उस स्थान के उपकरण और मशीनरी वास्तविक और बेहद प्रामाणिक दिखे. इसकी तैयारी के लिए हम दोनों ने असली कामगारों से मुलाकात की, उनसे बातचीत की और नोट लिए. ये लोग हमारी भूमिकाओं की तैयारी के लिए अमूल्य साबित हुए.
वरुण धवन और अनुष्का शर्मा अपने इस फिल्म की बेहद खास अंदाज़ में प्रमोशन कर रहे हैं. फिल्म के प्रमोशन में सितारों ने ‘सुई धागा’ का खास तौर पर इस्तेमाल किया है. ‘सुई धागा’ का निर्देशन शरत कटारिया ने किया है. यह फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























