रणबीर की तारीफ में बोलीं वाणी कपूर- उनके जैसी सादगी मिलना मुश्किल
वाणी कपूर जल्द ही फिल्म 'शमशेरा' में रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी. फिल्म की शूटिंग शुरू भी नहीं हुई कि वाणी कपूर ने रणबीर की तारीफों के पुल बांध दिए हैं.

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर जल्द ही फिल्म 'शमशेरा' के लिए रणबीर कपूर के साथ शूटिंग शुरू करने वाली हैं. ऐसे में हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने रणबीर कपूर की काफी तारीफें की. वाणी कपूर का कहना है कि रणबीर कपूर बेहद पोलाइट और सहयोगी स्वभाव के हैं.
आखिरी बार फिल्म 'बेफिक्रे' में नजर आईं वाणी करण मल्होत्रा की इस फिल्म में नजर आएंगी जो 18वीं सदी के डकैतों की कहानी है जो अंग्रेजों से अपने अधिकारों एवं स्वतंत्रता की जंग को बयां करती है.
वाणी ने मीडिया एजेंसी से बात करते हुए कहा, “मैंने अभी तक फिल्म के लिए शूटिंग शुरू ही की है लेकिन रणबीर बहुत प्यारे, विनम्र, सहयोग करने वाले और बहुत साधारण हैं. इस तरह की सादगी ढूंढ पाना बहुत मुश्किल है.”
View this post on InstagramFellow Scoopers ???? #RanbirKapoor @karanmalhotra21 #Shamshera
वाणी कपूर ने कहा, “मैं एक नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड से आती हूं इसलिए आप अपने दिमाग में उन लोगों को लेकर धारणा बना लेते हैं जिनके बारे में आपने सुना है. इस धारणा जिसे लोगों को तोड़ना चाहिए, मुझ में यह कला नहीं है. लेकिन रणबीर मेरे प्रति बहुत विनम्र एवं आत्मीय रहे हैं.”
आपको बता दें कि 'शमशेरा' के अलावा वाणी सिद्धार्थ आनंद की भी एक फिल्म में काम कर रही हैं जिसमें ऋतिक रोशन एवं टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















