'बड़े एक्टर्स बोझ बन जाते हैं, मैं उनकी चापलूसी नहीं कर सकता,' तिग्मांशु धूलिया ने बताई सुपरस्टार्स संग काम ना करने की बड़ी वजह
Tigmanshu Dhulia On Bollywood Actors: तिग्मांशु धूलिया एक बेहतरीन एक्टर के साथ डायरेक्टर भी हैं. तिग्मांशु ने हाल ही में खुलासा किया है कि वो बड़े स्टार्स के साथ क्यों काम नहीं करते हैं.

Tigmanshu Dhulia On Bollywood Actors: तिग्मांशु धूलिया बॉलीवुड के शानदार एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया है. इतना ही नहीं तिग्मांशु फिल्में डायरेक्ट भी कर चुके हैं. उनकी फिल्में लोगों को काफी पसंद आती हैं. तिग्मांशु का अपना एक जॉनर है जिसकी वजह से वो बहुत पसंद किए जाते हैं. तिग्मांशु बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम नहीं करते हैं. उन्होंने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है.
तिग्मांशु ने स्मिता प्रकाश को दिए इंटरव्यू में फिल्मों को लेकर बातचीत की. उन्होंने इस दौरान अपनी फिल्मों में बड़े स्टार्स को कास्ट करने को लेकर भी बातचीत की. तिग्मांशु ने इरफान खान के साथ कई फिल्मों में काम किया है. दोनों बहुत अच्छे दोस्त भी थे.
क्यों नहीं करते बड़े स्टार्स के साथ काम
तिग्मांशु से बात करते हुए स्मिता ने कहा- अनुपम खेर कहते हैं कि वो एक फिल्म करते हैं और उससे बाहर आ जाते हैं. मगर कुछ एक्टर्स बाहर नहीं आ पाते हैं. इस पर तिग्मांशु ने कहा- क्योंकि वो एक्टर हैं. जो एक्टर कहते हैं कि हमे बाहर निकलने में टाइम लगता है वो झूठ कहते हैं क्योंकि एक्टिंग का काम इतना कॉम्प्लैक्स होता नहीं है. मैंन भी एक्टिंग की है और एक्टिंग सबसे आसान काम है फिल्म मेकिंग में. तिग्मांशु ने आगे कहा- मैंने बहुत ज्यादा बड़े एक्टर्स के साथ काम नहीं किया है, जानबूझकर. क्योंकि वो बहुत बड़ा बोझ हो जाते हैं.
तिग्मांशु ने आगे कहा- हिंदुस्तान में माइंड सेट है वो एक्टर्स का. वो खुद को जमीनदार समझते हैं. मगर मेरे साथ ऐसा नहीं है मैं जमीनदार हूं क्योंकि मैं डायरेक्टर हूं. इसलिए मैंने एक्टर्स के साथ काम नहीं किया है क्योंकि मैं उनकी चापलूसी नहीं करता, मैं उनके दरबार का दरबारी नहीं बना.
अभिषेक बच्चन के साथ करना चाहते हैं काम
तिग्मांशु ने आगे कहा- मुझे अभिषेक बच्चन बहुत पसंद है, मैं उनके साथ काम करना चाहता हूं. मुझे अजय देवगन बहुत पसंद हैं. ये जो नया लॉट है वो सभी तो बहुत अच्छे हैं. रणबीर, रणवीर सभी डिसिप्लेन्ड हैं.
ये भी पढ़ें: Manoj Kumar Message: ’एक सांस आती है, अगली आएगी या नहीं किसी को नहीं पता’, जब मनोज कुमार ने कही थी ये बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















