Manoj Kumar Message: ’एक सांस आती है, अगली आएगी या नहीं किसी को नहीं पता’, जब मनोज कुमार ने कही थी ये बात
Manoj Kumar Message: अभिनेता मनोज कुमार का एक पुराना वीडियो सामने आया, जिसमें वे जिंदगी की सच्चाई और मृत्यु के बारे में बात कर रहे हैं. 87 वर्ष की आयु में 4 अप्रैल 2025 को उनका निधन हो गया.

Manoj Kumar Message: अभिनेता मनोज कुमार का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें वह जिंदगी की सच्चाई और मृत्यु के बारे में बात कर रहे हैं. मनोज कुमार कहते नजर आए कि अगले क्षण किसी के भी साथ क्या हो जाएगा, यह किसी को नहीं पता. इसका अंदाजा कोई भी नहीं लगा सकता है.
साथ ही सामने आए पुराने वीडियो में मनोज कुमार फिल्म स्टार बनने की चाह रखने वाले लोगों के लिए दुआ करते और उन्हें शुभकामनाएं देते नजर आए.
सुपरस्टार ने क्या कहा?
उन्होंने कहा, “मैं प्रभु से यही प्रार्थना करता रहता हूं कि हे प्रभु, जैसे मैं आंखों में सपने लेकर यहां (मुंबई) आया था, वैसे ही अन्य लोग भी यहां आते हैं. ईश्वर आप सभी को सफलता दें, सबके सपने साकार हो. मैं सबका शुभचिंतक हूं.“
अगले पल क्या हो जाए? क्या पता
इसके साथ ही मनोज कुमार जिंदगी की सच्चाई और चल रही सांस पर भी बात करते नजर आए. एक्टर ने कहा, “देखिए इस पल यह है, अगले पल क्या हो जाए? क्या पता. एक सांस आती है, दूसरी सांस आएगी कि नहीं इसका पता नहीं लगता. अगले क्षण क्या होगा इसकी भविष्यवाणी कोई ज्योतिष भी नहीं कर सकता है".
मनोज कुमार ने 87 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
अभिनेता और फिल्म निर्माता-निर्देशक मनोज कुमार का 87 वर्ष की आयु में गुरुवार सुबह कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें 21 फरवरी, 2025 को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
डॉक्टर ने दी जानकारी
कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल के सीईओ और कार्यकारी निदेशक डॉ. संतोष शेट्टी ने एक बयान में कहा, " अभिनेता मनोज कुमार जी का सुबह लगभग 3 बजकर 30 मिनट पर कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के कारण निधन हो गया. वह पिछले कुछ हफ्तों से अस्पताल में भर्ती थे."
मनोज कुमार को देशभक्ति के किरदारों के दमदार चित्रण के लिए प्यार से 'भारत कुमार' कहा जाता था.
ये भी पढ़ें : जब शाहरुख खान की इस हरकत से खफा हो गए थे मनोज कुमार, एक्टर पर ठोक दिया था 100 करोड़ का केस, हैरान कर देगा किस्सा
Source: IOCL





















