एक्सप्लोरर
2020 में रिलीज होगी टाइगर श्रॉफ की 'बागी 3', लीड रोल में ये एक्ट्रेस आ सकती हैं नजर
टाइगर श्रॉफ के फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है. टाइगर श्रॉफ की एक्शन ड्रामा बागी की तीसरा पार्ट बनाने और उसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. आज ही फिल्म की टीम से जुड़े लोगों ने और खुद सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए की है.

टाइगर श्रॉफ के फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है. टाइगर श्रॉफ की एक्शन ड्रामा बागी की तीसरा पार्ट बनाने और उसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. आज ही फिल्म की टीम से जुड़े लोगों ने और खुद सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए की है. टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, '..और राउंड 3 शुरू हुआ. साजिद नाडियाडवाला की बागी 3 साल 2020 की 6 मार्च को रिलीज होगी. ये आप सभी के लिए.'
इसके अवावा निर्माता साजिद नडियाडवाला ने भी "बागी" की फ्रेंचाइजी के साथ एक बार फिर मैदान में उतरने का ऐलान किया. फ़िल्म के पहले दो भाग की अपार सफ़लता के बाद अब निर्माताओं ने "बागी 3" की औपचारिक घोषणा कर दी है. इस साल रिलीज हुई "बागी 2" में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था और यह साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म में से एक थी, ऐसे में अब हर किसी की नज़रे फ़िल्म के तीसरे भाग पर टिकी है. फ़िल्म के निर्माताओं ने "बागी 3 " के पोस्टर के साथ अपने आगाज़ की घोषणा कर दी है और साथ दर्शकों का उत्साह बढ़ाया दिया है.
अहमद खान द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में एक्शन और ड्रामे की भरमार होगी. साथ ही, टाइगर विभिन्न अवतार में नज़र आएंगे. अभिनेता ने फ़िल्म के लिए तैयारी शुरू कर दी है और अपने कठोर प्रशिक्षण के रूप में वह विभिन्न स्टंट सीख रहे है और अभ्यास कर रहे है. कौन होगी फिल्म की लीड एक्ट्रेस? बागी के पहले पार्ट में श्रद्धा कपूर और दूसरे पार्ट में दिशा पाटनी नजर आईं थी. अब फिल्म के तीसरे पार्ट का ऐलान कर दिया गया है. जब से फिल्म के तीसरे पार्ट का ऐलान किया गया है. तब से ही फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर कई कयास लग रहे हैं लेकिन इसमें सबसे आगे सारा अली खान का नाम सामने आ रहा है. हालांकि फिल्म को लेकर अभी तक किसी भी एक्ट्रेस का नाम आधिकारिक तौर पर साझा नहीं किया गया है.View this post on Instagram
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
Source: IOCL























