एक्सप्लोरर
बेटे तैमूर को लेकर घुमने निकलीं करीना कपूर, इंटरनेट पर छा गई हैं उनकी ये तस्वीरें

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान अपने बेटे तैमूर को लेकर कल घूमने निकलीं. इस दौरान उन दोनों की कुछ साथ में तस्वीरें क्लिक कर ली गई हैं जो आज इंटरनेट पर छाई हुई हैं.
अभी दो तीन दिन पहले ही अमृता और करीना दोनों एक फोटोशूट के सिलसिले में गोवा पहुंची थीं. जब ये दोनों वापस आ रही थीं उस दौरान एयरपोर्ट की कुछ तस्वीरें भी हमने आपको दिखाई थीं. यहां देखिए और भी तस्वीरें
जैसे ही कल बेबी तैमूर की ये तस्वीरें सामने आई हैं फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है. इंस्टाग्राम से लेकर ट्विटर तक हर जगह ये तस्वीरें आग की तरह फैल रही हैं.
(Photos: Manav Mangalani)
ये तस्वीरें कल उस समय की हैं जब करीना कपूर बेबी तैमूर के साथ अपनी खास दोस्त और अभिनेत्री अमृता अरोड़ा के घर से निकल रही थीं. बता दें कि ये दोनों अभिनेत्री बहुत अच्छी दोस्त हैं और अक्सर साथ में घूमती और पार्टी करती नज़र आती हैं.
अभी दो तीन दिन पहले ही अमृता और करीना दोनों एक फोटोशूट के सिलसिले में गोवा पहुंची थीं. जब ये दोनों वापस आ रही थीं उस दौरान एयरपोर्ट की कुछ तस्वीरें भी हमने आपको दिखाई थीं. यहां देखिए और भी तस्वीरें
जैसे ही कल बेबी तैमूर की ये तस्वीरें सामने आई हैं फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है. इंस्टाग्राम से लेकर ट्विटर तक हर जगह ये तस्वीरें आग की तरह फैल रही हैं. आपको बता दें कि पिछले साल 20 दिसंबर को करीना ने तैमूर को जन्म दिया था. दिलचस्प ये भी है कि तैमूर के पैदा होने से लेकर अब तक करीना ने कभी उन्हें छुपाकर नहीं रखा बल्कि जब भी वो बाहर निकलती हैं तैमूर की तस्वीरें पैपराजी आसानी से खींच लेते हैं. यहां देखिए कुछ और भी तस्वीरें-new- Awww! Mommy Kareena takes baby Taimur out for the day! ????????????✨ . . . #جديد ؛ رصدت #كارينا وهي خارجه مع تيمور اليوم ????????✨ . . . #kareenakapoorkhan #kareenakapoor #bollywood #taimuralikhan A post shared by Kareena Kapoor Arab Fan Club ❁ (@kareenakapoor.arabiic) on
(Photos: Manav Mangalani) हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























