'डिवोर्स के बाद आधे पैसे लेकर चली जाती हैं...', सलमान खान ने तलाक पर कही चौंकाने वाली बात
Salman Khan On Divorce: बॉलीवुड के दबंग यानि सलमान खान हाल ही में तलाक और एलिमनी पर बात करते हुए बड़ा बयान दिया. एक्टर ने कहा कि, 'डिवोर्स के बाद वो आधे पैसे लेकर चली जाती हैं'

The Great Indian Kapil Show: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक बार फिर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के जरिए लोगों को हंसाने आ रहे हैं. हाल ही में शो का एक नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें सलमान खान बतौर गेस्ट नजर आ रहे हैं. प्रोमो में सलमान तलाक और एलिमनी पर बात करते हुए दिखे. उन्होंने कहा कि, 'डिवोर्स के बाद वो आधे पैसे लेकर चली जाती हैं'
तलाक और एलिमनी पर क्या बोले सलमान खान?
'ग्रेट इंडियन कपिल शो' अपने तीसरे सीजर के साथ लौट आया है. इस बार शो नवजोत सिंह सिद्धू की भी वापसी हो गई है. शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है. जिसमें सलमान खान अपनी हंसी का तड़का लगाते नजर आए. इस प्रोमो में एक्टर तलाक को लेकर भी कुछ बाते करते हुए दिखाई दिए. इसलिए वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल भी हो रहा है.
Exclusive !!!!
— Filmy_Duniya (@FMovie82325) June 14, 2025
Megastar #SalmanKhan Spitting The Facts, We Love You Salman Khan ❤️
Bhaijaan Swag & Charms 🔥🔥🔥 @BeingSalmanKhan #SalmanKhan #TheGreatIndianKapilShow pic.twitter.com/LOx9y8472F
'रात को एक टांग आ जाती है ऊपर तो डिवोर्स हो जाता है'
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में सलमान कहते हैं कि, ‘अब पति-पत्नी के बीच टॉलरेंस लेवल कितना खत्म हो गया है. एक-दूसरे के लिए त्याग करते थे, एक टॉलरेंस का जो फैक्टर है...अब रात को एक टांग आ जाती है ऊपर तो उसकी वजह से डिवोर्स हो जाता है. अगर खर्राटे लिए जाते हैं या फिर छोटी सी मिसअंडरस्टैंडिग पर भी डिवॉर्स हो जाते है और फिर डिवॉर्स तो हो गया, वो आधे पैसे भी लेकर चली जाती है.'
कब स्ट्रीम होगा कपिल शर्मा का शो?
बता दें कि कपिल के शो में इस बार नवजोत सिंह सिद्धू के अलावा सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा जैसे दिग्गज कॉमेडियंस भी अपनी परफोर्मेंस से चार चांद लगाएंगे. शो का प्रीमियर 21 जून को रात 8 बजे होगा. हर शनिवार को शो का नया एपिसोड प्रसारित किए जाएंगा.
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























