The Bhootnii and Raid 2 Box Office: अजय देवगन से टकराएंगे संजय दत्त, रेड 2 या द भूतनी को बॉक्स ऑफिस पर कैसी मिलेगी ओपनिंग?
The Bhootnii and Raid 2 Box Office: द भूतनी और रेड 2 खबरों में बनी हुई हैं. दोनों फिल्में 1 मई को रिलीज हो रही हैं. रेड 2 और द भूतनी में से कौनसी फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा.

The Bhootnii and Raid 2 Box Office: अजय देवगन और संजय दत्त इन दिनों अपनी-अपनी फिल्मों के प्रमोशन में बिजी हैं. दोनों की फिल्मों का क्लैश होने वाला है. अजय की रेड 2 और संजय की द भूतनी 1 मई को रिलीज होंगी. फिल्मों को कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा, क्या ओपनिंग रहेगी ये जानने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं.
द भूतनी का होगा बुरा हाल?
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, संजय दत्त की द भूतनी 1 मई को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में मौनी रॉय, पलक तिवारी, सनी सिंह, आशिफ खान जैसे स्टार्स हैं. फिल्म के 75 लाख से ओपनिंग करने की खबरें हैं. देखना मजेदार होगा कि फिल्म कितना कमाती है. हो सकता है कि फिल्म के रिव्यूज अच्छे हों तो फिल्म को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की वजह से कमाई में इजाफा हो जाए.
View this post on Instagram
रेड 2 मारेगी बाजी?
वहीं अजय देवगन की रेड 2 की बात करें तो ये फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में वाणी कपूर और रितेश देशमुख जैसे स्टार्स नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर को भी फैस ने काफी पसंद किया. रेड 2 का क्लैश द भूतनी से होगा. इस फिल्म का रेड 2 पर खास असर नहीं पड़ेगा. रेड 2 16.25 करोड़ की ओपनिंग करने की खबरें हैं.
रेड 2 की बात करें तो इस ये 2018 में रिलीज हुई रेड की सीक्वल है. रेड को फैंस ने काफी पसंद किया था और अब रेड 2 से भी वैसी ही उम्मीदें लगाए हैं. वहीं द भूतनी में मौनी रॉय भूतनी के रोल में दिखेंगी. हाल ही में मौनी को अपने लुक्स की वजह से ट्रोल होने पड़ा था. फैंस का कहना था कि मौनी ने एक बार फिर से सर्जरी करवाई है. अब देखना होगा कि द भूतनी और रेड 2 को फैंस वाकई पसंद करेंगे या नहीं.
Source: IOCL