Katy Perry Space Mission: 11 मिनट की स्पेस की सैर के लिए कैटी पेरी ने कितनी मोटी रकम चुकाई? पॉप सेंसेशन की नेटवर्थ भी जानें
Katy Perry: पॉप सेंसेशन कैटी पेरी ने पांच महिलाओं सहित स्पेस की सैर की. 11 मिनट के इस सफर में उऩ्होंने कभी ना भूलने वाले एक्सपीरियंस लिए. चलिए जानते हैं. इस सैर के लिए उन्होंने कितने पैसे दिए थे.

Katy Perry Space Mission: पॉप स्टार कैटी पेरी सहित पांच महिलाओं ने सोमवार (14 अप्रैल) को बिलेनियर जेफ बेजोस की प्राइवेट कंपनी ब्लू ओरिजिन के रॉकेट पर सवार होकर स्पेस की सैर की. 1963 के बाद यह पहली बार है कि कोई ऑल वुमन क्रू अंतरिक्ष में गया था. केटी पैरी के साथ अंतरिक्ष की सैर करने वाली महिलाओं में फिल्म निर्माता केरियन फ्लिन, नासा रॉकेट वैज्ञानिक आइशा बोस, बायोएस्ट्रोनॉटिक्स शोधकर्ता अमांडा गुयेन, टीवी पर्सनेलिटी गेल किंग और पत्रकार लॉरेन सांचेज़ शामिल हैं.
11 मिनट तक स्पेस में घूमीं पॉप सेंसेशन कैटी पेरी
यह मिशन लगभग 11 मिनट तक चला, जिसमें न्यू शेपर्ड रॉकेट ने महिलाओं को धरती से 100 किलोमीटर से ज्यादा ऊपर ले जाकर, अंतरिक्ष की इंटरनेशनली रिकग्नाइज्ड ब्राउंड्री ऑफ स्पेस (जिसे कार्मन रेखा के रूप में जाना जाता है) को क्रॉसल किया, तथा नीचे उतरने से पहले कुछ मिनटों तक वेटलेस की सिचुएशन का भी एहसास कराया. इस दौरान कैटी पेरी ने अन्य महिलाओं संग अंतरिक्ष में आना-जाना मिलाकर कुल 212 किलोमीटर की यात्रा की.
View this post on Instagram
11 मिनट के सफर के लिए कितना किया खर्चा
बता दे कि ब्लू ओरिजन रॉकेट से अंतरिक्ष की 11 मिनट की सैर करने के लिए 1.15 करोड़ रुपये का खर्चा आता है. वहीं ब्लू ओरिजन के स्पोकपर्सन बिल किर्कोस ने सीएनएन को दिए इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि केटी पैरी के साथ जिन महिलाओं ने अंतरिक्ष की सैर की उनमें से कुछ ने फ्री में सफर किया लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि किसने कितना किराया दिया.
View this post on Instagram
कैटी पेरी की कितनी है नेटवर्थ?
सेलिब्रिटी नेट वर्थ के अनुसार, अमेरिकी सिंगर, कंपोजर और टेलीविजन जज कैटी पेरी की अनुमानित कुल संपत्ति 400 मिलियन डॉलर है. पेरी दस सालों से ज्यादा समय से वर्ल्ड की हाईएस्ट पेड परफॉर्मर्स में से एक हैं. उन्होंने सितंबर 2023 में अपनी सॉन्ग लाइब्रेरी लिटमस म्यूजिक को 225 मिलियन डॉलर में बेचा था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















