आदर जैन के 'टाइमपास' वाले बयान पर तारा सुतारिया की मां ने किया रिएक्ट, बोलीं- 'उसे ऐसा नहीं कहना चाहिए'
Tina Sutaria Reacts On Aadar Jain Statement: तारा सुतारिया की मां टीना सुतारिया ने आदर जैन के टाइम पास वाले बयान पर रिएक्ट किया है. उन्होंने बिना नाम लिए कहा है कि किसी लड़के को ऐसा नहीं कहना चाहिए.

Tina Sutaria Reacts On Aadar Jain Statement: बॉलीवुड एक्टर आदर जैन ने हाल ही में अलेखा आडवाणी के साथ शादी रचाई है. अपनी शादी के एक फंक्शन में आदर जैन ने अपने एक्स रिलेशनशिप को टाइमपास बताया था. इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी ट्रोल किया. वहीं अब आदर की एक्स गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया की मां टीना सुतारिया ने इस स्टेटमेंट पर रिएक्ट किया है.
तारा सुतारिया की मां टीना सुतारिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने आदर जैन का नाम तो नहीं लिया लेकिन जो बातें उन्होंने लिखीं उसका इशारा आदर जैन के बयान की तरफ जाता नजर आया.

'उसे आपसे ऐसा नहीं कहना चाहिए था'
टीना सुतारिया ने पोस्ट में लिखा था- 'अगर आपका बॉयफ्रेंड या पति कभी भी आपके लिए कुछ भी अपमानजनक कहता है, तो उसे एक कागज पर लिखने के लिए कहें. अपनी कार में बैठें, ड्राइव करें और उसकी मां को दें, या बस उसकी बेटी को दे दें. अगर वो इसे अपनी मां से नहीं कह सकता है या नहीं चाहता है कि कोई दूसरा आदमी एक दिन उसकी बेटी से कहे, तो उसे आपसे ऐसा नहीं कहना चाहिए था.'
'मैंने अपनी जिंदगी के चार साल टाइम पास करने में बिताए'
आदर जैन ने अपनी संगीत सेरेमनी में अलेखा के लिए अपने प्यार का इजहार किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था, 'मैंने तब से हमेशा उससे प्यार किया है और मैं हमेशा उसके साथ रहना चाहता था लेकिन उसके साथ रहने का मौका कभी नहीं मिला. इसलिए उसने मुझे टाइम पास करने के लिए 20 साल की इस लंबी जर्नी पर भेजा. आई लव यू और ये इंतजार करने लायक था. ये एक सीक्रेट है, मैंने हमेशा उससे प्यार किया है. मैंने अपनी जिंदगी के चार साल टाइम पास करने में बिताए. लेकिन अब मैं तुम्हारे साथ हूं, बेबी.'
तारा सुतारिया के साथ रिलेशनशिप में थे आदर जैन
बता दें कि अलेखा आडवाणी से पहले आदर जैन तारा सुतारिया को डेट कर रहे थे. 2023 में चार साल के रिलेशनशिप के बाद तारा और आदर का ब्रेकअप हो गया था. जिसके बाद आदर अपनी बचपन की दोस्त और तारा की बेस्ट फ्रेंड अलेखा को डेट करने लगे थे.
ये भी पढ़ें: 'लव जिहाद का आरोप लगा', मुस्लिम शख्स से शादी करने पर ट्रोल हुईं 'जवान' एक्ट्रेस का छलका दर्द
Source: IOCL






















