बाहुबली फेम Tamannaah Bhatia ने ब्लैक गाउन में शेयर की बेहद खूबसूरत तस्वीरें, कीमत जानकर फैंस भी हो रहे हैरान
तमन्ना भाटिया ने हाल ही में उन्होंने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ बेहतरीन तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में तमन्ना ब्लैक गाउन में नजर आ रही हैं. इस ड्रेस की हर तरफ खूब चर्चा हो रही है.

'बाहुबली' फेम तमन्ना भाटिया अपने लुक्स और स्टाइल की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनका फैन बेस लगातार बढ़ रहा है. तमन्ना अक्सर नए लुक में नजर आती हैं. हाल ही में उन्होंने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ बेहतरीन तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में तमन्ना ब्लैक गाउन में नजर आ रही हैं. तमन्ना की इस ड्रेस की खूब चर्चा हो रही है.
ब्लैक कलर के इस गाउन में तमन्ना बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनके फैंस भी इस पोस्ट पर जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. उन्होंने ये गाउन मास्टरशेफ तेलुगु के लेटेस्ट एपिसोड के लिए पहना था. ब्लैक मरमेड स्टाइल गाउन में चारों तरफ फूलों की लड़ी बनी थीं. तमन्ना को सुकृति ग्रोवर ने स्टाइल किया था. उन्होंने गाउन को मिनिमल स्टाइल के साथ पूरा किया है.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
जानिए कितनी है इस ड्रेस की कीमत
तमन्ना की ये ड्रेस अमेरिकी ब्रांड की है, जिसका नाम मार्चेसा है. ब्रांड की स्थापना 2004 में जॉर्जीना चैपमैन और केरेन क्रेग ने की थी. वेबसाइट, FarFetch.com के मुताबिक, इस ड्रेस की कीमत 5,642 डॉलर है. यानी भारतीय करेंसी में इसकी कीमत करीब 4,15,857.72 रुपये है. यही वजह है कि तमन्ना की इस ड्रेस की हर तरफ चर्चा हो रही है.
इन फिल्मों में नजर आएंगी तमन्ना
वर्कफ्रंट की बात करें तो की तो आने वाले समय में तमन्ना तेलुगू स्पोर्ट्स ड्रामा 'सीतइमार' में नजर आएंगी. वह रितेश देशमुख के साथ फिल्म 'Plan A Plan B' में भी नजर आएंगी. रितेश और तमन्ना के साथ इस फिल्म में पूनम ढिल्लों और कुषा कपिला भी रोल प्ले करेंगी. नेटफ्लिक्स ने फिल्म की डिटेल्स शेयर की है.
ये भी पढ़ें :-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























