इंटरव्यू: तैमूर मेरे और सैफ दोनों की तरह है - करीना कपूर खान

मुंबई: करीना कपूर अब मां बन चुकी हैं. उन्होंने बेटे तैमूर को जन्म दिया है. उनकी जिंदगी में आए इस बड़े बदलाव को लेकर एबीपी न्यूज़ ने उनसे बात-चीत की और जानने की कोशिश की है कि करीना इस बदलाव के बाद क्या महसूस करती हैं?
करीना से जब ये पूछा गया कि जिंदगी के इस पड़ाव को वे कैसा मानती हैं तो उन्होंने कहा, “ये पड़ाव जिंदगी का सबसे अच्छा पड़ाव है. ये तो बस शुरुआत है अभी मुझे और सैफ(सैफ अली खान) को काफी कुछ एक्सपीरियंस करना है. इसको लेकर हमदोनों काफी उत्साहित हैं.”
मां बनने के बाद की जिम्मेदारियों पर करीना ने कहा, “मां बनने के बाद बहुत सी जिम्मेदारियां होती हैं. आप महसूस करते हैं कि आपका दिल आपके अंदर नहीं बल्कि आपके बाहर धड़क रहा होता है. यही जिम्मेदारी है. सैफ और मैं हमेशा से यही चाहते थे. हम इन सबको लेकर बातें किया करते थे. हम दोनों खुद को उसमें (तैमूर) देखते हैं और ये सबसे खास है.”
जब उनसे पूछा गया कि तैमूर किससे मिलते हैं, तो करीना ने कहा, “वो (तैमूर) हम दोनों की तरह है.” फिल्म की तैयरियों को लेकर उन्होंने कहा, हां तैयारियां शुरू हो गई हैं. सबसे जरूरी होता है फिटनेस, तो उसपर काम हो रहा है. मेरी फिल्म में कोई हीरो नहीं है. चार लड़कियों की कहानी है. इस फेज़ में ऐसी फिल्म मेरे लिए परफेक्ट है.”
अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान करीना कपूर कई कार्यक्रम में नजर आया करती थी, जिसपर करीना ने कहा, “महिलाओं को चीजें बैलेंस करना आता है. मैं भी ये करना जानती हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं आगे भी इसको जारी रखूंगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























