बेगूसराय सीट के प्रत्याशी पर अनुपम खेर ने साधा निशाना तो स्वरा भास्कर ने दिया करारा जवाब, ट्रोल का भी किया मुंह बंद
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने हाल ही में कन्हैया कुमार पर निशाना साधने के कारण दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर को करारा जवाब दिया है.

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर अपनी बेबाक राय को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. अब चुनावी मौसम में स्वरा खुलकर अपनी विचारधारा का समर्थन कर रही हैं और इसी को लेकर उन्होंने अनुपम खेर को लेकर भी करारा जवाब दिया है.
लगातार ट्विटर पर एक्टिव स्वरा इन दिनों बेगूसराय लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कन्हैया कुमार के समर्थम में उतरी हुई हैं. इसी को लेकर उनकी दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर के साथ भी ट्विटर जंग छिड़ गई.
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने बेगूसराय के प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए लिखा था, 'सुना है टुकड़े टुकड़े गैंग का एक सदस्य बेगूसराय से इलेक्शन लड़ रहा है. जो अपने देश का नहीं हो सकता वो आपका क्या होगा?' उनके इस ट्वीट के साफ जाहिर हो रहा है कि वो कन्हैया कुमार की बात कर रहे थे.
सुना है टुकड़े टुकड़े गैंग का एक सदस्य बेगुसराय से इलेक्शन लड़ रहा है। जो अपने देश का नहीं हो सकता वो आपका क्या होगा?
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 28, 2019
इसके बाद अनुपम खेर ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैंने अपने इस ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया था. लेकिन सारे टुकड़े टुकड़े गैंग वाले अपना-अपना नकाब उतार कर अपने बिलों से बाहर निकल आए. बेचारे.'
मोदी सरकार को लेकर अनुपम खेर ने बॉलीवुड पर उठाए सवाल, स्वरा भास्कर और सोनी
मैंने अपने इस????ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया था। लेकिन सारे टुकड़े टुकड़े गैंग वाले अपना अपना नक़ाब उतार कर अपनी बिलों से बाहर निकल आए। बेचारे।???? https://t.co/s44agLIu7Q
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 28, 2019
उनके इस ट्वीट का जवाब देते हुए स्वरा भास्कर ने लिखा, 'सर मुझे लगता है कि आप भोपाल की बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर की बात कर रहें हैं! सही कहा-जो देश की ना हो सकी, जिसने आतंकवादी हमले द्वारा देश तोड़ने की कोशिश की.. वो भला भोपाल की या संसद की क्या होगी!!!!! जय हिंद!'
Sir I think आप भोपाल की #BJP प्रत्याशी #PragyaThakur की बात कर रहें हैं! ???????????????????????????????????????????? सही कहा - जो देश की ना हो सकी, जिसने आतंकवादी हमले द्वारा देश तोड़ने की कोशिश की.. वो भला भोपाल की या संसद की क्या होगी!!!!! जय हिंद! ???????????????????????????????? https://t.co/D9ORoma5Rt
— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 28, 2019
इसके साथ ही स्वरा भास्कर को सोशल मीडिया पर एक बार फिर से फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में फिल्माए मास्टरबेशन सीन के लिए ट्रोल किया जा रहा था. हाथों में तख्ती लिए कुछ लोगों की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस तख्ती पर वोटिंग की अपील करते हुए लिखा है, 'इन चुनावों में स्वरा भास्कर मत बनना, अपनी उंगली का इस्तेमाल होशियारी से करना, वोट समझदारी से करना.'
Awwwwwww!!!!! My trolls are hard at work again, sweating it out in the heat to popularise my name.. You guys are SO dedicated & sweet!!! ????????????????❣️❣️❣️❣️ Don’t mind the slut-shaming guys.. their imagination is a bit limited.. but loving the effort you two ???????????????????????? pic.twitter.com/fRqjGZ3b0q
— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 29, 2019
ट्रोल पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए स्वरा ने लिखा, 'अरे!!!!! मेरे ट्रोल एक बार फिर से काफी मेहनत कर रहे हैं, मेरे नाम को इतना मशहूर करने के लिए इतना पसीना बहा रहे हैं.. आप लोग बहुत अच्छे और डेडिकेटिड हैं!!! ऐसे लोगों के बारे में मैं नहीं सोचती... इनका नजरिया काफी सीमित होता है... लेकिन आप लोगों ने जो मेहनत की वो मुझे पसंद आई.'
बता दें कि इससे पहले भी स्वरा अपने मास्टरबेशन सीन को लेकर ट्रोलिंग का सामना कर चुकी हैं. और ये पहली बार नहीं है जब स्वरा ने ट्रोल को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
Source: IOCL























