सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से दुखी हुईं आलिया-तापसी, कार्तिक आर्यन ने भी जताया शोक
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. हर छोटे कलाकारों से लेकर बड़े कालाकर उनकी मौत से दुखी हैं. उनकी मौत पर तापसी पन्नू का कहना है कि इस साल का बुरी वजहों से इतिहास में नाम दर्ज होगा.

सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने फिल्म इंडस्ट्री को हैरान कर दिया है. एक्टर की आत्महत्या पर बॉलीवुड इंडस्ट्री ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, रणवीर सिंह, तापसी पन्नू, कार्तिक आर्यन सहित कई स्टार्स शोक व्यक्त किया है.
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर शेयर की और इससके कैप्शन में दिल वाला इमोजी भेजकर अपने प्यारा जताया. कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर सुशांत सिंह की एक तस्वीर शेयर करते हुए रेस्ट इन पीस लिखा. वहीं, कार्तिक आर्यन ने सुशांत की एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में वह खुद भी हैं. दोनों स्टार्स के चेहरे पर मुस्कान है. कार्तिक आर्यन ने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'भाई नहीं यार.'
यहां देखिए कार्तिक आर्यन का इंस्टाग्राम पोस्ट-
View this post on Instagram
एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने सुशांत सिंह राजपूत नाम लिए बगैर लिखा कि यह साल कई बुरे कारणों से जाना जाएगा. उन्होंने लिखा, 'यह साल निश्चित तौर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएगा और इतिहास में लिखा जाएगा. सब खराब वजहों से..' इसके साथ ही उन्होंने आगे टू सून लिखा और एक टूटे हुए दिल का इमोजी भी जोड़ा. जिसका मतलब बहुत जल्दी दिल टूट गया है.
यहां देखिए तापसी पन्नू का ट्वीट-
And the year is surely making its presence felt and etched in history. For all the worst reasons...... Too soon ????
— taapsee pannu (@taapsee) June 14, 2020
इससे पहले अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अजय देवगन, शाहरुख खान, सलमान खान, संजना सांघी, दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा सहित कई बड़ी हस्तियों, नेताओं और खिलाड़ियों ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया.
यहां देखिए अक्षय कुमार का ट्वीट-
Honestly this news has left me shocked and speechless...I remember watching #SushantSinghRajput in Chhichhore and telling my friend Sajid, its producer how much I’d enjoyed the film and wish I’d been a part of it. Such a talented actor...may God give strength to his family ????????
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 14, 2020
अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा, ''ईमानदारी से कहूं तो इस खबर में मुझे स्तब्ध और नि:शब्द कर दिया है. मुझे याद है कि मैंने सुशांत सिंह राजपूत की छिछोरे देखी थी और अपने दोस्त साजिद जो इसके प्रोड्यूसर थे को कॉल किया था और उसे बताया था कि मैंने फिल्म को काफी एन्जॉय किया. वह बहुत ही प्रतिभाशाली एक्टर थे... ईश्वर उनके परिवार को हिम्मत दे.'''
सुशांत सिंह राजपूत की टीम ने जारी किया बयान, कहा- उनके जीवन और काम को सेलिब्रेट करें
फिल्म 'छिछोरे' में सुशांत के बेटे का किरदार निभाने वाले मोहम्मद समद बोले- विश्वास करना मुश्किल है
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























