सूर्यकुमार यादव की जर्मनी में हुई सर्जरी, बॉलीवुड सेलेब्स ने की जल्दी ठीक होने की कामना
Suryakumar Yadav Health Update: क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव की जर्मनी में सर्जरी हुई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तबीयत की जानकारी फैंस को जानकारी दी है.

Suryakumar Yadav Health Update: भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ब्रेक पर हैं. सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है. उनकी परफॉर्मेंस का हर कोई फैन बन गया था. सूर्यकुमार ने हाल ही में जर्मनी में सर्जरी करवाई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके हेल्थ अपडेट दिया है. सूर्यकुमार के पोस्ट पर लोग कमेंट करके उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. सूर्यकुमार यादव के पोस्ट पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी कमेंट किए हैं.
सूर्यकुमार ने जर्मनी में अपने पेट के निचले दाहिए हिस्से में हर्निया की सर्जरी करवाई है.सूर्यकुमार अब रिकवर कर रहे हैं. उन्होंने सर्जरी के बाद हॉस्पिटल से अपनी फोटो शेयर की है.
कैसी है तबीयत
सूर्यकुमार ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'लाइफ अपडेट, पेट के निचले दाहिने हिस्से में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी हुई है. ये बताते हुए खुशी हो रही है कि ये सर्जरी सफल हुई है. मैं ठीक होने की राह पर हूं. क्रिकेट के मैदान पर लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.' सूर्यकुमार के पोस्ट पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने कमेंट किया है.
View this post on Instagram
सेलेब्स ने की जल्दी ठीक होने की कामना
सूर्यकुमार के पोस्ट पर करण टैकर ने लिखा- जल्दी ठीक हो जाओ बड. वहीं जैकी श्रॉफ ने लिखा- हे भिड़ू जल्दी ठीक हो जाओ. कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने लिखा- आपके जल्दी रिकवर होने की कामना करता हूं. सेलेब्स के साथ उनके फैंस भी सूर्यकुमार यादव के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं. कुछ फैंस को उनकी चिंता भी हो गई है.
बता दें भारतीय क्रिकेट टीम अभी इंग्लैंड में है. वहां भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है. इसके बाद टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर जाएगी. बांग्लादेश में वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी. पहला टी20 मैच 26 अगस्त को खेला जाएगा और आखिरी मैच 31 अगस्त को होगा.
ये भी पढ़ें: Squid Game Season 3: नेटफ्लिक्स पर 'स्क्विड गेम 3' कब और कितने बजे रिलीज होगा? नोट कर लें टाइम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















