Squid Game Season 3: नेटफ्लिक्स पर 'स्क्विड गेम 3' कब और कितने बजे रिलीज होगा? नोट कर लें टाइम
Squid Game Season 3 Release Date: एक बार फिर मौत के खूनी खेल के साथ स्क्विड गेम का सीजन 3 कमबैक कर रहा है. ये कोरियाई ड्रामा इस बार ज्यादा खतरनाक होगा. चलिए जानते हैं इसे कब और किस टाइम देख सकेंगे.

Squid Game Season 3: रेड लाइट, ग्रीन लाइट की दहला देने वाली दुनिया में वापस कदम रखने के लिए तैयार हो जाइए. क्योंकि स्क्विड गेम अपने एक आखिरी, क्रूर दौर के साथ वापस आ रही है. साउथ कोरियन डायस्टोपियन सर्वाइवल थ्रिलर ड्रामा के सभी सीजन हिट रहे हैं.
अब इसका तीसरा सीजन एक बार फिर मौत के खूनी खेल के साथ कमबैक कर रहा है. फाइनली इस मच अवेटेड सीरीज का इंतजार अब खत्म होने वाला है. चलिए यहां जानते हैं स्क्विड गेम 3 कब, कहां और किस समय रिलीज होगी?
स्क्विड गेम 3 कब-कहां और किस टाइम देख सकेंगे?
नेटफ्लिक्स की बेहद पॉपुलर कोरियाई सर्वाइवल थ्रिलर सीरीज स्क्विड गेम का पहला सीजन 2021 में आया था. इस सीरीज ने दुनियाभर के दर्शकों को हिलाकर रख दिया था. इस सीरीज की कहानी कर्ज में फंसे लोगों को पैसों का लोभ देकर उनके साथ खूनी खेल पर बेस्ड है.
इस खेल में जो जीतेगा उसे करोड़ों का इनाम मिलेगा लेकिन हारने वाले की मौत निश्चित है. बता दें कि कोरियाई ड्रामा का सीजन 3 नेटफ्लिक्स पर 27 जून को स्ट्रीम होगा.
ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म ने पोस्ट कर इसकी अनाउंसमेंट की है. एक्स पर किए गए पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, “ गुड लुक्स, गुड लुक्स एंड गुड लुक्स (मार सकता है), स्किवड गेम सीजन 3 नेटफ्लिक्स पर 27 जून से देखें.
इंडिया में स्क्विड गेम सीजन 3 को नेटफ्लिक्स पर दोपहर 12:30 बजे से एंजॉय किया जा सकेगा. इसके सभी 6 एपिसोड एक साथ रिलीज किए जाएंगे यानी फैंस के पास इसे बिंज वॉच करने का पूरा मौका है. यानी एक ही बार में पूरा फिनाले देखने का मौका मिलेगा.
Good looks, good looks, and good looks (can kill) ✨👀
— Netflix India (@NetflixIndia) June 25, 2025
Watch Squid Game Season 3, out 27 June, only on Netflix. pic.twitter.com/MA7LThTqE0
'स्क्विड गेम' सीजन 3 की क्या है कहानी?
सीजन 3 की शुरुआत सीजन 2 की दिलदहला देने वाली घटनाओं के तुरंत बाद होती है, जहां गेम के पीछे के मास्टरमाइंड के खिलाफ़ गी-हुन (ली जंग-जे) के विरोध की कोशिश फेल हो जाती है. फिनाले में फ्रंट मैन - जो कि खिलाड़ी 001 है वो गी-हुन के सबसे अच्छे दोस्त जंग-बे (ली सेओ-ह्वान) की हत्या कर देता है.
अब, गी-हुन अपने सबसे लोअर लेवल पर है. अपराधबोध, विश्वासघात और अपने सबसे करीबी साथी को खोने से जूझ रहा है. लेकिन स्क्विड गेम मातम मनाने के लिए रुकता नहीं है. जैसे ही कंप्टीशन फिर से शुरू होती है, बचे हुए खिलाड़ियों को और भी अधिक खतरनाक खूनी खेल से जूझना होता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या गी-हुन फ्रंटमैन के खूनी खेल का पर्दाफाश कर पाएगा? या इस खेल में वो भी बलि चढ़ जाएगा.
'स्क्विड गेम' सीज़न 3 स्टार कास्ट
'स्क्विड गेम' के फाइनल सीज़न में कई कलाकारों ने कमबैक किया है वहीं इस बार कई नए स्टार्स को भी इसमें शामिल किया है. ली जंग-जे, गी-हुन के रूप में (खिलाड़ी 456) फिर से नजर आएंगे.
वहीं ली ब्युंग-हुन, फ्रंट मैन का रोल दोहराएंगे. इनके अलावा वी हा-जुन, ह्वांग जुन-हो के रूप में, यिम सी-वान, म्यांग-गी के रूप में (खिलाड़ी 333), कांग हा-न्यूल, डे-हो के रूप में (खिलाड़ी 388), पार्क सुंग-हून, ह्यून-जू के रूप में (खिलाड़ी 120), यांग डोंग-ग्यून, योंग-सिक के रूप में (खिलाड़ी 007), कांग ऐ-सिम, ग्यूम-जा के रूप में (खिलाड़ी 149), जो यूरी, जुन-ही के रूप में (खिलाड़ी 222), ली डेविड, मिन-सु के रूप में (खिलाड़ी 125), रोह जे-वोन, नाम-ग्यू के रूप में (खिलाड़ी 124) और पार्क ग्यू-यंग, नो-ईल के किरदार को प्ले करते दिखेंगे.
ये भी पढ़ें:-Raid 2 OTT Release: अजय देवगन की 'रेड 2' ओटीटी पर हुई रिलीज, जानें कहां देख सकते हैं ये फिल्म
Source: IOCL























