'सनी लियोन को बेवजह परेशान किया जा रहा है', हाई कोर्ट को आखिर क्यों कहनी पड़ी ऐसी बात?
जस्टिस बेचू कुरियन थॉमस ने कहा कि सनी को बिना वजह परेशान करने की कोशिश की जा रही है, वह इस आरोप को अमान्य मानते हैं. हालांकि मामले की सुनवाई जारी रहेगी ताकि जांच जारी रह सके.

केरल हाई कोर्ट ने कहा कि सनी लियोन और उनके पति डेनियल वेबर और उनके एक सहयोगी के खिलाफ लगाए गए धोखाधड़ी के आरोप बेबुनियाद हैं. जस्टिस बेचू कुरियन थॉमस ने कहा कि सनी को बिना वजह परेशान करने की कोशिश की जा रही है, वह इस आरोप को अमान्य मानते हैं. हालांकि मामले की सुनवाई जारी रहेगी ताकि जांच जारी रह सके. अगली सुनवाई 31 मार्च को है.
16 नवंबर 2022 को एक इवेंट मैनेजर ने सनी, डेनियल और वर्कर के खिलाफ केस दर्ज कराया था. जस्टिस कुरियन ने गुरुवार को कहा, "मुझे समझ नहीं आता कि इसमें अपराध कहां है. सनी लियोन को बेवजह परेशान किया जा रहा है. मैं इस मामले को रद्द करने के पक्ष में हूं.”
सनी पर क्या आरोप हैं?
शिकायतकर्ता इवेंट मैनेजर ने दावा किया कि सनी लाखों रुपये देने के बावजूद कार्यक्रम में नहीं आईं. इस घटना में सनी के पति डेनियल और उनके असिस्टेंट पर आरोप लगे थे. हालांकि, जांच के अनुसार, शिकायतकर्ता को कोई नुकसान नहीं हुआ था. सनी ने भी ऐसी किसी घटना से इनकार किया है. मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सबूतों को पर्याप्त नहीं माना. वहां पर्याप्त साक्ष्य के अभाव में मामला खारिज कर दिया गया. इसके बाद शिकायतकर्ता ने केरल उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया.
ये भी पढ़ें: Pawan Singh Film: कंधे पर मगरमच्छ लिए नजर आए पवन सिंह, पैन इंडिया फिल्म 'हर हर गंगे' का मोशन पोस्टर हुआ आउट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















