Jaat Box Office Day 5: जाट ने बनाए ये 8 रिकॉर्ड, 5 दिन में कर ली इतनी कमाई, उतना रणदीप हुड्डा की इन फिल्मों का नहीं लाइफटाइम कलेक्शन
Jaat Box Office Collection Day 5: जाट बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा जैसे एक्टर्स हैं. आइए नजर डालते हैं फिल्म के कलेक्शन पर.

Jaat Box Office Collection Day 5: सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट इन दिनों खबरों में बनी है. इस फिल्म को फैंस खूब प्यार दे रहे हैं. फिल्म 50 करोड़ क्लब में एंट्री लेने वाली है. फिल्म को रिव्यूज बहुत अच्छे मिले हैं. रणदीप हुड्डा की एक्टिंग ने फैंस को कायल कर दिया है. आइए जानते हैं फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में.
जाट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ने 9.5 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी. इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन 7 करोड़ कमाए. तीसरे दिन 9.75 करोड़, चौथे दिन 14 करोड़ कमाए. Sacnilk के मुताबिक, अब पांचवे दिन फिल्म के 7.5 करोड़ कमाने की खबरें हैं. ये पांचवें दिन के कलेक्शन के अभी ऑफिशियल आंकड़े नहीं हैं. अगर फिल्म पांचवें दिन 7.5 करोड़ की कमाई करती है तो फिल्म का टोटल कलेक्शन 47.75 करोड़ हो जाएगा. इसी के साथ फिल्म ने रणदीप हुड्डा की 8 फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.
View this post on Instagram
रणदीप हुड्डा की फिल्मों का कलेक्शन
पांच दिन में जाट इतनी कमाई कर ली है कि रणदीप हुड्डा की इन 8 फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन भी इतना नहीं है. Sacnilk के मुताबिक, रणदीप हुड्डा की फिल्म हीरोइन का लाइफटाइम कलेक्शन 43.22 करोड़ है. वहीं जन्नत 2 का 42.25 करोड़, हाईवे का 30.65 करोड़, जिस्म 2 का 30.23 करोड़, सरबजीत 27.21 करोड़, स्वतंत्रवीर सावरकर 24.61 करोड़, दो लफ्जों की कहानी 5.72 करोड़ और तेरा क्या होगा लवली ने .10 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन है.
रणदीप हुड्डा जोरों-शोरों से फिल्म प्रमोशन कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि बॉलीवुड में उन्हें सराहना नहीं मिली. हाइवे के प्रमोशन के दौरान उन्हें साइडलाइन कर दिया था.
जाट की बात करें तो फिल्म को गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में विनीत सिंह, सयामी खेर जैसे स्टार्स भी नजर आए हैं. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- जाट एक्टर Randeep Hooda को बॉलीवुड से नहीं मिली सराहना, बोले- 'मैं शायद उनको खतरा लगता हूं'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















