Sunjay Kapur Death: संजय कपूर का दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार, पार्थिव शरीर लाने में हो रही देरी
Sunjay Kapur Death: करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर की गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. वहीं उनके अंतिम संस्कार में देरी हो सकती है. चलिए इसकी वजह जानते हैं.

Sunjay Kapur Death: करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का इंग्लैंड में गुरुवार को पोलो खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. वे 53 साल के थे. वहीं करिश्मा कपूर के एक्स पति के अंतिम संस्कार में देरी हो सकती है. चलिए इसकी वजह जानते हैं.
संजय कपूर के अंतिम संस्कार में क्यों हो रही देरी?
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर के अंतिम संस्कार में लीगल कॉम्पलीकेशनंस के कारण देरी हो सकती है, क्योंकि उनकी नागरिकता अमेरिकी है. रिपोर्ट के मुताबिक अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, संजय कपूर अमेरिकी नागरिक थे और चूंकि उनका निधन लंदन में हुआ, इसलिए उनके पार्थिव शरीर को भारत लाने की कानूनी प्रक्रिया मुश्किल हो सकती है.
संजय कपूर का अंतिम संस्कार कहां होगा?
इससे पहले शुक्रवार को संजय कपूर के ससुर अशोक सचदेव ने कहा था कि अंतिम संस्कार भारत के दिल्ली में किया जाएगा. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक अशोक सचदेव ने कहा था, "पोस्टमॉर्टम अभी चल रहा है. कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद, शव को अंतिम संस्कार के लिए भारत लाया जाएगा." बता दें कि संजय कपूर के परिवार में उनकी पत्नी प्रिया सचदेव और बेटा अजारिया हैं. वहीं करिश्मा कपूर से उनकी एक बेटी समायरा और एक बेटा कियान भी हैं.
कैसे हुई संजय कपूर की मौत?
रिपोर्ट के मुताबिक बिजनेमैन के करीबी सूत्रों के अनुसार, संजय कपूर गार्ड्स पोलो क्लब में पोलो खेल रहे थे, तभी उन्हें घुटन महसूस हुई थी. उन्होंने खेल रोकने की रिक्वेस्ट की और फिर मैदान से चले गए. इसके बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई. वहीं अंदरूनी सूत्रों ने आगे बताया कि संजय कपूर ने मधुमक्खी निगल ली थी और उनके गले में डंक लगने से उन्हें दिल का दौरा पड़ा. संजय कपूर ऑरियस नाम की पोलो टीम चलाते थे. वे जैसल सिंह नाम के होटल व्यवसायी की टीम सुजान के खिलाफ खेल रहे थे.
Source: IOCL






















