Video: भतीजी सोनम कपूर की शादी की खुशी में चाचा संजय कपूर ने अनिल कपूर के घर के बाहर किया भांगड़ा
सोनम कपूर की शादी को लेकर पूरे कपूर परिवार में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. ऐसे में भतीजी की शादी की खुशी में भाई अनिल कपूर के घर के बाहर भांगड़ा करते संजय कपूर का भी एक वीडियो सामने आया है.

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर और बिजनेसमैन आनंद आहूजा की शादी 2018 की मोस्ट अवेटेड स्टार वेडिंग है. इस शादी को लेकर न सिर्फ फैंस उत्साहित है बल्कि कपूर फैमिली में सबसे बड़ी बेटी की शादी को लेकर काफी एक्साइटमेंट हैं. ऐसा ही उत्साह देखने को मिला सोनम कपूर के घर के बाहर. मेहमानों का आना जाना तो काफी दिनों से शुरू हो गया है. ऐसे में सोनम कपूर के चाचा संजय कपूर उनके घर पहुंचे. इस दौरान संजय कपूर काफी खुश नजर आ रहे थे.
कैमरों को भी उन्होंने काफी मजेदार पोज दिए. ऐसे में वो पोज देने के लिए भांगड़े करते भी नजर आए. चाचा हैं तो भतीजी सोनम कपूर की शादी में खुश होना तो लाजमी है. वह अपने ही अंदाज में मीडिया के सामने सड़क पर ही भांगड़ा करने लगे. संजय कपूर का यह अंदाज बिल्कुल उनके बड़े भाई अनिल कपूर से मिलता-जुलता दिखा. इस दौरान उनकी पत्नी महीप भी उनके साथ नजर आईं. बता दें कि सोनम कपूर की शादी की तैयारियां काफी दिनों पहले ही शुरू हो गईं थीं. ऐसे में संगीत की रिहर्सल घर में ही की जा रही हैं.
हाल ही में एक वीडियो सामने आया था जिसमें अर्जुन कपूर, वरुण धवन, मोहित मारवा, अंशुला कपूर समेत कई सारे दोस्त और परिवार के लोग सोनम कपूर के संगीत के लिए डांस रिहर्सल करते नजर आ रहे थे. बता दें कि आनंद आहूजा परिवार और दोस्तों के साथ मुंबई पहुंच गए हैं. सोनम कपूर की शादी की बात करें तो 8 मई को वो अपने ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ सात फेरे लेने वाली हैं.
दोनों परिवारों में शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. हाल ही में दोनों परिवारों ने शादी के ऑफिशियल अनाउंसमेंट के लिए एक स्टेटमेंट भी जारी कर दिया है. आपको बता दें कि सोनम की शादी सिख रिति रिवाजों के अनुसार होगी. इस बंगलो की खास बात यह है की इसके अंदर एक गणपति और विष्णु मंदिर है जहां फेरे लिए जायेंगे. इस कार्यक्रम का ड्रेस कोड ट्रेडिशनल याना पारम्परिक रखा गया है और यहां परिवार और कुछ खास दोस्त शामिल होंगे.
शादी के बाद हनीमून मनाने नहीं जा पाएंगी सोनम कपूर, यहां हैं पूरी डिटेल्स
शादी में सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक है शादी का जोड़ा. सोनम कपूर की शादी के आउटफिट्स की बात करें तो वो डिजाइनर अनामिका खन्ना के डिजाइन किए जोड़े में नजर आने वाली हैं. इससे पहले भी सोनम कपूर को कई बार अनामिका की ड्रेस में देखा जा चुकी हैं. शादी के पहले सोनम ने अनामिका के ट्रेडिशनल आउटफिट्स में फोटोशूट भी कराया था. इसके साथ ही कांस फिल्म फेस्टिवल में भी सोनम अनामिका की ड्रेस में जलवे बिखेर चुकीं हैं.
शादी के पहले ही आनंद आहूजा के साथ घर ढूंढने निकलीं सोनम कपूर, जानें क्या है वजह
In Pics: अनिल कपूर के घर शुरू हुआ सोनम की शादी का जश्न, पहुंचे कई सितारे सोनम कपूर की शादी से जुड़ी ये डिटेल्स और Invitation कार्ड हुआ लीक मेहंदी, संगीत, आउटफिट्स से लेकर वेडिंग स्पॉट तक, ये रहीं सोनम कपूर की शादी की सारी डिटेल्स शादी से कुछ रोज पहले सोनम कपूर ने कराया ऐसा फोटोशूट, देखिए तस्वीरेंटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















