आनंद आहूजा के बर्थडे पर रोमांटिक अंदाज में सोनम ने किया विश, रिया कपूर ने दिया स्पेशल GIFT
सोनम का कहना है कि उनके पति आनंद अहूजा ने उनकी दुनिया को और बेहतर बना दिया है.

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दी है. सोनम का कहना है कि उनके पति आनंद अहूजा ने उनकी दुनिया को और बेहतर बना दिया है. सोनम ने सोमवार को आनंद के 35वें जन्मदिन पर पति के साथ एक तस्वीर साझा की. उन्होंने आनंद को सबसे अच्छा और सज्जन व्यक्ति बताया. शादी के बाद ये पहली बार जब सोनम कपूर ने आनंद आहूज का जन्मदिन मनाया है.
प्रिया प्रकाश ने लिया ऐसा चैलेंज चिल्ला-चिल्लाकर हो गया बुरा हाल, यहां देखिए VIDEO
सोनम ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "मेरे जीवन का प्यार और मेरे जानने वालों में सबसे दयालु और विनम्र शख्स. आपको जन्मदिन मुबारक हो! आपने मेरी दुनिया को बेहतर बनाया है और मैं बहुत खुश हूं कि आज के दिन आप पैदा हुए थे. हम सभी केवल एक पंख वाले स्वर्गदूत हैं और हम केवल एक-दूसरे को गले लगाकर उड़ सकते हैं (लेखक लुसियानो डी क्रेसकेंजो). हमेशा के लिए." बता दें कि सोनम कपूर ने आनंद के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की है.
VIDEO: आलिया ने बताया रणबीर से शादी करना चाहती हूं, नीतू से लेकर कैटरीना सबको पता है प्लान
सोनम के पिता अनिल कपूर ने भी एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, "आपने अपने सपने का पीछा किया और अब आप उसे जी रहे हैं. इससे बेहतर कुछ नहीं। जन्मदिन मुबारक हो, आनंद अहूजा।"
सोनम कपूर की छोटी बहन रिया कपूर ने आनंद के लिए फूलों का एक बड़ा ता जूता बनवाया है. इसके साथ ही सोशल मीडिया रक उसकी तस्वीर साझा करते हुए आनंद को जनमदिन की बधाई भी दी है. बता दें कि आनंद आहूजा को जूतों का काफी शौक है साथ ही उनका इसका बिजनेस भी है.
सोनम कपूर के भाई हर्षवर्धन कपूर ने बेहद खास तस्वीर के साथ आनंद को बर्छडे विश किया है. तस्वीर साझा करते हुए हर्षवर्धन ने बताया है कि ये तस्वीर उन्होंने लंदन में ली थी. (एजेंसी इनपुट)
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























