दूल्हे आनंद को गोद में उठाकर रणवीर सिंह ने किया डांस, सोनम का हाथ पकड़ स्टेज पर ले आए शाहरुख
सोनम कपूर की वेडिंग रिसेप्शन में रणवीर सिंह ने दूल्हे आनंद आहूजा को गोद में उठाकर जबरदस्त डांस किया.

नई दिल्ली: सोनम कपूर की रिस्पेशन पार्टी में रणवीर सिंह, अनिल कपूर, अर्जुल कपूर ने सबसे ज्यादा डांस किया. ऐसे में जश्न और मस्ती में डूबे रणवीर सिंह ने सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा को गोद में उठाकर जमकर डांस किया. वीडियो में आ देख सकते हैं कि सिंगर मीका सिंह गाना गा रहा हैं वहीं रणवीर और आनंद अपने अंदाज में मस्त डांस कर रहे हैं. इतने में ही सोनम कपूर का हाथ पकड़ कर शाहरुख खान डांस फ्लोर पर ले आते हैं और फिर उनके साथ डांस करते हैं. ये वीडिया बेहद दिलचस्प हैं.
इसके साथ ही आपको बता दें कि सोनम कपूर भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं. ऐसे में अनिल कपूर की खुशी की सीमा नहीं थी. बेटी की शादी में सबसे ज्यादा डांस अनिल कपूर ही करते नजर आए. अनिल कपूर ने 'बचना ए हसीनो' से लेकर 'माई नेम इज लखन' तक सभी गानों पर बेहतरीन डांस किया. इस दौरान वो अपने भतीजे अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह के साथ डांस करते नजर आए.
डांस वीडियो की बात करें तो रिसेप्शन के उस वीडियो को भी काफी पसंद किया जा रहा है जिसमें अनिल कपूर, सलमान खान, वरुण धवन रणवीर सिंह और आनंद आहूजा सोनम के साथ 'मुझसे शादी करोगी' गाने पर डांस कर रहे हैं. ऐसे में सोनम कपूर ने भी जवाब देने के लिए आनंद के साथ जमकर ठुमके लगाए.
बता दें कि इससे पहले आज अपनी शादी में सोनम कपूर ने भारी गहनों के साथ लाल रंग का लहंगा पहना. सोनम ने डिजाइनर अनुराधा वकील द्वारा निर्मित लोत-मोटिफ पहना और पंजाबी दुल्हन के हाथ गहरे मरून रंग से सजे, वो दोनों हाथों की कलाइयों में 'चूड़ा' और 'कलीरें' पहने हुई थीं. उन्होंने माथा-पट्टी भी पहनी हुई थी.
गौरतलब है कि अपनी शादी में दूल्हे आनंद ने राघवेंद्र राठौर द्वारा निर्मित शेरवानी पहनी. उनकी शेरवानी वीज और क्रीम 'साफे' के साथ थी. बता दें कि सोनम और आनंद की शादी बांद्रा में हुई. इस खास दिन पर उनको दुआएं देने परिवार के सभी सदस्यों के साथ साथ बॉलीवुड के भी कई करीबी लोग पहुंचे
सोनम के पिता और अनुभवी अभिनेता अनिल कपूर और उनके भाई हर्षवर्धन शेरवानी में काफी अच्छे लग रहे थे. जबकि भाई-बहनों में इस खास दिन जाह्नवी, खुशी, अंशुला, शनाया और अर्जुन पारंपरिक पोशाक में नजर आए.
इस खास मौके पर परिवार के सदस्य बोनी कपूर, संजय कपूर और महीप कपूर भी मौजूद रहे. बॉलीवुड से अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, करण जौहर, जैकलीन फर्नांडीज, रानी मुखर्जी, स्वरा भास्कर, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, डिजाइनर मसाबा गुप्ता और स्टाइलिस्ट पर्निया कुरैशी भी शादी में शामिल हुए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























