(Source: Poll of Polls)
'सन ऑफ सरदार 2' की ठीक-ठाक हुई शुरुआत, पहले दिन अजय देवगन की फिल्म ने साल 2025 की 20 फिल्मों को चटाई धूल, जानें- कलेक्शन
Son Of Sardaar 2 Box Office Day 1: अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत हुई है. इसने रिलीज के पहले दिन साल 2025 की 20 फिल्मों को मात दी है.

'सैयारा' के तूफान के बीच सिनेमाघरों में इस शुक्रवार को अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' रिलीज हुई. इसका एक और सीक्वल 'धड़क 2' के साथ क्लैश हुआ है. 'सन ऑफ सरदार 2' की पहली किस्त 2012 में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी, जिसने ठीक-ठाक परफॉर्म किया था. वहीं अजय देवगन की लेटेल्ट रिलीज फिल्म को पहले दिन दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. चलिए यहां जानते हैं 'सन ऑफ सरदार 2' ने कितने करोड़ से ओपनिंग की है?
'सन ऑफ सरदार 2' ने पहले दिन कितना किया कलेक्शन?
'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज डेट कई बार टली और फाइनली इसने 1 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दी. इस मल्टी स्टारर फिल्म को धड़क 2 से तो क्लैश करना ही पड़ा है वहीं इसे अहान पांडे और अनीत पड्डा की बॉक्स ऑफिस पर धाक जमाए बैठी सैयारा से भी मुकाबला करना पड़ा है. ऐसे में 'सन ऑफ सरदार 2' कोई बंपर ओपनिंग नहीं कर पाई है और इसने पहले दिन सिंगल डिजीट में ही कलेक्शन किया है. यहां तक कि ये अपनेअजय देवगन की पिछली हिट ‘रेड 2’ के ओपनिंग का आधा भी नहीं कमा पाई है.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रपोर्ट के मुताबिक 'सन ऑफ सरदार 2' ने रिलीज के पहले दिन 6.75 करोड़ का कालेक्शन किया है.
- हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं इनमें ऑफिशियल डाटा आने के बाद थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.
'सन ऑफ सरदार 2' ने पहले दिन इन फिल्मों को दी मात
'सन ऑफ सरदार 2' बड़ी ओपनिंग तो नहीं कर पाई लेकिन इसने पहले दिन धड़क 2 से ज्यादा कलेक्शन किया है. वहीं दो हफ्ते पुरानी सैयारा से भी इसकी कमाई ज्यादा रही है. इतना ही नहीं 'सन ऑफ सरदार 2' ने पहले दिन के कलेक्शन के मामले में साल 2025 की कई फिल्मों को मात दे दी है. इनमें ये शामिल हैं
- निकिता रॉय- 22 लाख रुपये
- मालिक- 4.02 करोड़ रुपये
- आंखों की गुस्ताखियां- 35 लाख रुपये
- मेट्रो इन दिनों- 4.05 करोड़
- मां- 4.93 करोड़ रुपये
- केसरी वीर- 25 लाख रुपये
- कंपकंपी- 26 लाख रुपये
- द भूतनी- 1.19 करोड़ रुपये
- फुले- 15 लाख रुपये
- ग्राउंड जीरो- 1.20 करोड़ रुपये
- द डिप्लोमैट- 4.03 करोड़ रुपये
- क्रेजी- 1.10 करोड़ रुपये
- सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव- 50 लाख रुपये
- मेरे हसबैंड की बीवी- 1.75 करोड़ रुपये
- बैडएस रवि कुमार- 3.52 करोड़ रुपये
- लवयापा- 1.25 करोड़ रुपये
- देवा- 5.78 करोड़ रुपये
- इमरजेंसी- 3.11 करोड़ रुपये
- आजाद- 1.50 करोड़ रुपये
- फतेह- 2.61 करोड़ रुपये
'सन ऑफ सरदार 2' स्टार कास्ट
'सन ऑफ़ सरदार 2' में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर भी हैं, जो राबिया का किरदार निभा रही हैं। अजय के साथ यह उनकी पहली फिल्म है और फैंस उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को खूब एंजॉय कर रहे हैं. फिल्म में कई कलाकार हैं जो कहानी में कॉमेडी और ड्रामा का तड़का लगाते हैं. रवि किशन राजा की भूमिका में हैं, नीरू बाजवा डिंपल की भूमिका में हैं, दीपक डोबरियाल गुल की भूमिका में हैं, कुब्रा सैत मेहविश की भूमिका में हैं और चंकी पांडे दानिश की भूमिका में हैं. सपोर्टिंग आर्टिस्ट में शरत सक्सेना, मुकुल देव, विंदू दारा सिंह, रोशनी वालिया, संजय मिश्रा, अश्विनी कालसेकर, साहिल मेहता और डॉली अहलूवालिया शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:-कहर ढा रही ‘सैयारा’, 15वें दिन नई रिलीज फिल्मों के आगे भी किया धमाकेदार कलेक्शन, 'कल्कि 2898 एडी' को भी दी मात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























