Sitaare Zameen Par Worldwide Collection: आमिर खान के 8 साल का इंतजार हुआ खत्म, 'सितारे जमीन पर' ने पूरी की ये ख्वाहिश
Sitaare Zameen Par Worldwide Collection Day 9: 'सितारे जमीन पर' हर रोज रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. आमिर खान की फिल्म साल 2025 की 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

Sitaare Zameen Par Worldwide Collection Day 9: आमिर खान का तीन साल बाद बड़े पर्दे पर कमबैक कामयाब हो गया है. उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'सितारे जमीन पर' सिनेमाघरों में छा गई है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म पर नोटों की बारिश हो रही है और ऐसे में फिल्म हर रोज रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है.
'सितारे जमीन पर' न सिर्फ भारत में, बल्कि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड बना रही है. 9 दिनों के कलेक्शन के साथ आमिर खान की कॉमेडी और इमोशनल से भरपूर फिल्म हिट हो गई है और इसने अक्षय कुमार की इस साल रिलीज हुई फिल्म 'स्काई फोर्स' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
View this post on Instagram
2025 की 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'सितारे जमीन पर' ने 9 दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 165.50 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इसी के साथ आमिर खान की फिल्म ने इस साल रिलीज हुई 'स्काई फोर्स' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को बीट कर दिया है. अक्षय कुमार की इस फिल्म ने दुनिया भर में 155.4 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. अब 'सितारे जमीन पर' इस आंकड़े को पार करके साल 2025 की 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
8 सालों बाद पूरी हुई आमिर खान की ख्वाहिश
'सितारे जमीन पर' से पहले आमिर खान की आखिरी हिट फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' थी. ये फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी जिसने वर्ल्डवाइड 900 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. इसके बाद 2018 में आमिर खान की 'ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान' रिलीज हुई जो डिजास्टर साबित हुई. 2022 में आमिर 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आए, लेकिन ये फिल्म भी फ्लॉप हो गई.
ऐसे में आमिर 8 सालों से एक हिट की आस में बैठे थे और 'सितारे जमीन पर' ने उनकी इस उम्मीद को पूरा कर दिया है. 90 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने जहां वर्ल्डवाइड शानदार कमाई की है तो वहीं भारत में भी 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























